आर्मी कैप पहनकर उतरी टीम इंडिया तो इस पाकिस्तानी मंत्री को लगी आग, बोला- ICC में करेंगे शिकायत - फवाद चौधरी
भारतीय टीम ने पुलवामा हमले में शहीद सैनिकों को श्रद्धाजंली देते हुए रांची में आर्मी कैप पहनकर मैच खेला, साथ ही मैच फीस भी शहीदों के परिवार को देने का निर्णय लिया. इससे नाराज पाकिस्तान के सूचना प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने ट्वीट किया है.
हैदराबाद :14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 से ज्यादा जवान शहीद हुए थे. इस हमले के जवाब में भारतीय वायु सेना ने कार्रवाई कर बालाकोट और पीओके स्थित आतंकियों के कैंप उड़ाए थे. इन सब में भारत के कई जवानों को शहीद होना पड़ा था.
पाकिस्तान के सूचना प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने अपने ट्वीट में टीम इंडिया की तस्वीर पोस्ट कर लिखा- ये केवल क्रिकेट नहीं हो रहा. उन्होंने आगे लिखा कि मुझे उम्मीद है कि आईसीसी इसके खिलाफ कोई कदम उठाएगी. अगर भारतीय टीम नहीं रुकी तो पाकिस्तानी टीम भी काले पट्टे बांध कर उतरेगी और दुनिया को भारत द्वारा किए जा रहे कश्मीर में अत्याचारों का याद दिलाएगी. मैं पीसीबी से दरखास्त करता हूं कि वे भी विरोध करें.
भारतीय सैनिकों के हौंसले और साहस से प्रभावित हुए भारतीय क्रिकेटर्स ने उन्हें सलाम किया था. लगभग सभी क्रिकेटर्स ने उनके ट्वीट किया था और इस मुद्दे पर खुल कर बोले थे. हर किसी ने अपने स्तर पर शहीदों के लिए कुछ न कुछ योगदान किया था. शिखर धवन, मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों ने शहीद जवानों के परिवारों को आर्थिक मदद दी थी. टीम कंगारू के खिलाफ खेले गई टी-20 सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने अपने बाजू पर काली पट्टी बांधी थी और मैच शुरू होने से पहले शहीदों के लिए मौन भी रखा था.