दिल्ली

delhi

DC vs SRH : सुपर ओवर में दिल्ली ने हैदराबाद को हराया

By

Published : Apr 26, 2021, 6:55 AM IST

Updated : Apr 26, 2021, 8:10 AM IST

चेन्नई में खेले गए आईपीएल 2021 के 20वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने सुपर ओवर में जीत दर्ज की. यह आईपीएल के इस सीजन का पहला सुपर ओवर था. दिल्ली कैपिटल्स की यह लगातार तीसरी जीत है. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद इस सीजन में अब तक केवल एक मैच जीत सकी है.

DC vs SRH
DC vs SRH

चेन्नई : दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इस चरण के पहले सुपर ओवर एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की.

चेन्नई में खेले गए इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के 53 रन, कप्तान ऋषभ पंत के 37 रन और स्टीव स्मिथ के नाबाद 34 रन, शिखर धवन के 28 रन की बदौलत चार विकेट पर 159 रन का स्कोर खड़ा किया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने 20 ओवर में सात विकेट विकेट पर 159 रन बनाए और मैच सुपर ओवर में चला गया. हैदराबाद की तरफ से केन विलियमसन एक छोर पर डटे रहे और नाबाद 66 रन की पारी खेली.

सनराइजर्स हैदराबाद को सुपर ओवर तक पहुंचाने में जगदीश सुचित (16 गेंद में दो चौके और एक छक्के से नाबाद 15 रन) ने भी अहम भूमिका निभाई. अंतिम ओवर में छह गेंद में 16 रन चाहिए थे, जिसमें टीम ने विलियमसन के चौका और सुचित के छक्के से 15 रन जोड़े.

दिल्ली ने सुपर ओवर में गेंदबाजी की जिम्मेदारी अक्षर पटेल को सौंपी, जो कोविड-19 से उबरने के बाद खेल रहे हैं जिन्होंने दो विकेट भी झटके. सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर और विलियमसन ने मिलकर सात रन बनाए. आखिरी गेंद पर शॉर्ट रन हो गया, वर्ना आठ रन होते.

अब सनराइजर्स हैदराबाद के लिए राशिद खान गेंदबाजी करने उतरे जबकि दिल्ली के लिए पंत और धवन क्रीज पर थे, जिन्होंने छह गेंद में आठ रन बनाकर टीम को जीत दिलाई.

सनराइजर्स हैदराबाद ने कप्तान डेविड वार्नर (06) और बेयरस्टो (38) के विकेट पावरप्ले में गंवा दिए थे. हैदराबाद ने शुरुआत के छह ओवर में दो विकेट पर 56 रन बना लिए थे. इसके बाद केन विलियमसन ने जिम्मेदारी से खेलते हुए बीच-बीच में शॉट लगाते हुए रन जोड़ना जारी रखा.

अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 50 रन की जरूरत
अंतिम पांच ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 50 रन की जरूरत थी. इस दौरान विलियमसन ने अपना अर्धशतक पूरा किया. पटेल ने फिर अपने अंतिम ओवर में दो विकेट झटके, इससे सनराइजर्स का स्कोर छह विकेट पर 117 रन हो गया. विजय शंकर के आउट होने के बाद सुचित क्रीज पर थे, जिन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाकर नाबाद 14 रन बनाए.

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कौल ने 31 रन देकर दो जबकि राशिद ने 31 रन देकर एक विकेट हासिल किया.

Last Updated : Apr 26, 2021, 8:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details