नई दिल्ली : चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज आईपीएल 2023 का 61वां मैच खेला जाएगा. यह मैच चेन्नई स्थित चेपॉक स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाना है. बता दें कि आईपीएल 2023 में 10 टीमें भाग ले भाग ले रही हैं केवल दिल्ली कैपिटल्स ही अभी प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुआ है बाकी बची 9 टीमें अभी भी प्लेऑफ में अपना स्थान बना सकती हैं चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की अभी तक प्लेऑफ में जगह पक्की नहीं है आइए जानते हैं दोनों टीमें किस प्रकार प्लेऑफ में अपनी जगह बना सकती हैं. जानिए क्या है प्लेऑफ का गणित.
चेन्नई सुपर किंग्स का प्लेऑफ में पहुंचने का गणित
चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक 12 मैच खेले हैं जिसमें से 7 मैचों में उसे जीत हासिल हुई है और 4 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ बारिश के कारण उसका एक मैच रद्द हो गया था जिसके कारण दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया गया था. फिलहाल 15 पॉइंट के साथ चेन्नई सुपर किंग्स अंक तालिका में अभी दूसरे स्थान पर काबिज है. चेन्नई सुपर किंग्स के अभी दो मैच बचे हुए हैं. अगर चेन्नई की टीम दोनों मैचों में जीत हासिल करती है तो लीग मैचों के बाद वह अंक तालिका में टॉप-2 टीमों में से रहेगी. अगर चेन्नई सुपर किंग्स 2 मैचों में से 1 मैच भी जीत जाती है तो वह गारंटी के साथ प्लेऑफ में पहुंच जाएगी और अगर चेन्नई सुपर किंग्स अपने दोनों मैच हार जाती है तो उसे रॉयल चैलेंज बैंगलोर, राजस्थान रॉयल्स व पंजाब किंग्स के ऊपर निर्भर रहना पड़ेगा. फिर उसे यह दुआ करनी होगी कि आरसीबी, राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स अपने बचे हुए दो दो मैचों में से एक-एक मैच हार जाए तभी वह प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर पाएगी. केकेआर के खिलाफ आज के मैच के बाद सीएसके को अपना आखिरी मैच 20 मई को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है.