दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

CSK vs KKR : चेन्नई का मुकाबला आज कोलकाता से, जानिए क्या है दोनों टीमों का प्लेऑफ में पहुंचने का गणित - tata ipl 2023

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज खेले जाने वाला मैच दोनों टीमों के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए काफी अहम है. इस खबर में जानिए क्या है दोनों टीमों का प्लेऑफ में पहुंचने का गणित...

Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स

By

Published : May 14, 2023, 4:31 PM IST

नई दिल्ली : चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज आईपीएल 2023 का 61वां मैच खेला जाएगा. यह मैच चेन्नई स्थित चेपॉक स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाना है. बता दें कि आईपीएल 2023 में 10 टीमें भाग ले भाग ले रही हैं केवल दिल्ली कैपिटल्स ही अभी प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुआ है बाकी बची 9 टीमें अभी भी प्लेऑफ में अपना स्थान बना सकती हैं चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की अभी तक प्लेऑफ में जगह पक्की नहीं है आइए जानते हैं दोनों टीमें किस प्रकार प्लेऑफ में अपनी जगह बना सकती हैं. जानिए क्या है प्लेऑफ का गणित.

चेन्नई सुपर किंग्स का प्लेऑफ में पहुंचने का गणित
चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक 12 मैच खेले हैं जिसमें से 7 मैचों में उसे जीत हासिल हुई है और 4 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ बारिश के कारण उसका एक मैच रद्द हो गया था जिसके कारण दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया गया था. फिलहाल 15 पॉइंट के साथ चेन्नई सुपर किंग्स अंक तालिका में अभी दूसरे स्थान पर काबिज है. चेन्नई सुपर किंग्स के अभी दो मैच बचे हुए हैं. अगर चेन्नई की टीम दोनों मैचों में जीत हासिल करती है तो लीग मैचों के बाद वह अंक तालिका में टॉप-2 टीमों में से रहेगी. अगर चेन्नई सुपर किंग्स 2 मैचों में से 1 मैच भी जीत जाती है तो वह गारंटी के साथ प्लेऑफ में पहुंच जाएगी और अगर चेन्नई सुपर किंग्स अपने दोनों मैच हार जाती है तो उसे रॉयल चैलेंज बैंगलोर, राजस्थान रॉयल्स व पंजाब किंग्स के ऊपर निर्भर रहना पड़ेगा. फिर उसे यह दुआ करनी होगी कि आरसीबी, राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स अपने बचे हुए दो दो मैचों में से एक-एक मैच हार जाए तभी वह प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर पाएगी. केकेआर के खिलाफ आज के मैच के बाद सीएसके को अपना आखिरी मैच 20 मई को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है.

कोलकाता नाइट राइडर्स का प्लेऑफ में पहुंचने का गणित
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12 आईपीएल मैचों में से 5 मैचों में जीत हासिल की है और 7 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. 10 पॉइंट के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स अभी अंक तालिका में 8वें स्थान पर काबिज है. कोलकाता नाइट राइडर्स का प्लेऑफ में पहुंचना बहुत ही मुश्किल है और वह प्लेऑफ की रेस से बाहर होने के करीब है. अगर केकेआर अपने बचे हुए दोनों मैच भी जीत लेती है तो उसके 14 पॉइंट्स हो पाएंगे. ऐसे में उसे बहुत सारे समीकरणों को अपने पक्ष में करना होगा. कोलकाता नाइट राइडर्स को कई टीमों के ऊपर निर्भर रहना पड़ेगा लेकिन यह नामुमकिन सा लग रहा है. इसलिए हम यह कह सकते हैं कि कोलकाता नाइट राइडर्स के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें सिर्फ 20 परसेंट है.

ये भी पढ़ें - CSK vs KKR Match Preview : प्लेऑफ की संभावना मजबूत करने उतरेगी चेन्नई, कोलकाता के लिए करो या मरो मैच

ABOUT THE AUTHOR

...view details