हैदराबाद: न्यूजीलैंड के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज बीजे वाटलिंग ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. वो न्यूजीलैंड के इंग्लैंड दौरे के बाद संन्यास लेंगे. अगले महीने भारत के खिलाफ खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबला वाटलिंग के करियर का अंतिम मैच होगा.
हालांकि टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. जिसका पहला टेस्ट 2 से 6 जून के बीच लॉर्ड्स और दूसरा टेस्ट 10 से 14 जून के बीच बर्मिंघम में खेला जाएगा. वहीं टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 18 से 22 जून के बीच साउथैम्पटन में होगा.
वाटलिंग ने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा कि, "यह सही समय है, न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व करना और विशेष रूप से टेस्ट बैगी पहनना एक बड़ा सम्मान रहा है. टेस्ट क्रिकेट वास्तव में खेल का शिखर है और मुझे लड़कों के साथ सफेद ड्रेस में बाहर आकर मिनट से प्यार है. पांच दिनों के बाद टीम के साथ चेंजिंग रूप में बीयर के साथ बैठना मिस करूंगा. मैंने कुछ महान खिलाड़ियों के साथ खेला है और कई अच्छे साथी बनाए हैं. मुझे उस रास्ते पर बहुत मदद मिली है जिसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगा."