दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद के जीवन पर बनेगी बायोपिक - RSVP Movies

'हॉकी के जादूगर' मेजर ध्यानचंद के पूत्र और पूर्व हॉकी खिलाड़ी अशोक कुमार ने इस बात की जानकारी दी है कि मेजर ध्यानचंद के जीवन पर एक बायोपिक फिल्म बनने जा रही है. प्रोड्यूसर रोनी स्क्रूवाला की आरएसवीपी मूवीज ये फिल्म बनाने जा रही है.

मेजर ध्यान चंद
मेजर ध्यान चंद

By

Published : Dec 16, 2020, 8:54 AM IST

Updated : Dec 17, 2020, 10:50 AM IST

नई दिल्ली: वर्ष 1975 विश्व कप विजेता हॉकी टीम के प्रमुख सदस्य अशोक कुमार ने मंगलवार को कहा कि उनके पिता और हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जीवन पर अब एक बायोपिक फिल्म बनने जा रही है.

मेजर ध्यान चंद के जीवन पर बायोपिक बनाने को लेकर 2012 में भी उनके पुत्र अशोक कुमार से संपर्क किया गया था. फिल्म पर हस्ताक्षर होने के बावजूद कुछ कारणों से फिल्म नहीं बन पाई थी.

लेकिन अब प्रोड्यूसर रोनी स्क्रूवाला के आरएसवीपी मूवीज ने घोषणा की है कि वे ध्यानचंद के जीवन पर बायोपिक बनाएंगे. प्रेमनाथ राजगोपालन के साथ सह-निर्माता के रूप में हॉकी के दिग्गज ध्यानचंद की कहानी को बड़े पर्दे पर लाने के लिए रोनी स्क्रूवाला और डायरेक्टर अभिषेक चौबे फिर से साथ में काम कर रहे हैं.

Hockey World Cup 2023 की तैयारियां हुईं शुरू, FIH के अध्यक्ष ने किया दौरा

अशोक कुमार ने कहा, "जब मैं भोपाल में अपने कोचिंग स्टाइनमेंट पर था, तो रोहित वैद ने मुझे अपने पिता पर एक फिल्म बनाने की इच्छा के साथ संपर्क किया. मैं उनसे ऐशबाग स्टेडियम में पहली बार मिला था. मैंने अपने परिवार से बात की और वे खुश थे कि ध्यानचंद के जीवन पर फिल्म बनेगी."

कुछ मीडिया रिपोटरें में दावा किया गया था कि अभिनेता रणबीर कपूर ध्यानचंद की भूमिका निभाएंगे.

अशोक ने कहा, "फिर, 2017 या 2018 के आसपास वैद ने निर्माता अशोक ठकेरिया को फिल्म के अधिकार बेचे और फिर परिवर्तनों के साथ एक नया अनुबंध किया गया. इसके बाद आगे कुछ नहीं हुआ. कास्टिंग को अंतिम रूप नहीं दिया गया था और मुझे बताया गया था कि स्टूडियो उपलब्ध नहीं थे. नए अनुबंध के अनुसार, फिल्म को इस अक्टूबर-नवंबर तक आनी थी. लेकिन इस साल की शुरुआत के बाद से कोविड ने सब कुछ रोक दिया है और इसने इस परियोजना में और देरी की. मुझे अनुबंध अवधि एक साल बढ़ाने के लिए कहा गया था और मैंने ऐसा किया."

Last Updated : Dec 17, 2020, 10:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details