बेंगलुरु:इंडियन सुपर लीग (ISL) की पूर्व चैंपियन बेंगलुरु एफसी ने ब्राजील के स्ट्राकर सिटन सिल्वा के साथ एक साल का करार करने की घोषणा की है.
बेंगलुरू एफसी ने ब्राजील के स्ट्राइकर सिल्वा के साथ किया करार - Bengalauru FC with Silva
33 वर्षीय सिल्वा ने ब्राजील के क्लब मदुरीरा के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वो थाईलैंड, मेक्सिको और चीन के क्लब की ओर से खेल चुके हैं.
सिल्वा के पास अपने क्लब के साथ अपने करार को आगे बढ़ाने का विकल्प है. 33 वर्षीय सिल्वा ने ब्राजील के क्लब मदुरीरा के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वो थाईलैंड, मेक्सिको और चीन के क्लब की ओर से खेल चुके हैं.
ISL के अगले सीजन की तैयरिया हो रही हैं जिसके चलते बेंगलूरू एफसी ने भी अपने इस करार की घोषणा की है. हालांकि इससे पहले खबरों का बाजार आंद्रे इनिस्ता को लेकर गर्म हे रहा था. एक खबर के अनुसार मुम्बई एफसी ने पूर्व बार्सिलोना औऱ पूर्व स्पेनिश स्ट्राइकर आंद्रे इनिस्ता को अपनी टीम से जोड़ने की कोशिश की है. जिसके चलते अभी दोनों ही तरफ से बातचीत हो रही है लेकिन अभी तक उस डील के बारे में और कोई खबर नहीं आई है.