दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बेंगलुरू एफसी ने ब्राजील के स्ट्राइकर सिल्वा के साथ किया करार - Bengalauru FC with Silva

33 वर्षीय सिल्वा ने ब्राजील के क्लब मदुरीरा के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वो थाईलैंड, मेक्सिको और चीन के क्लब की ओर से खेल चुके हैं.

Bengaluru FC
Bengaluru FC

By

Published : Jun 20, 2020, 4:21 PM IST

बेंगलुरु:इंडियन सुपर लीग (ISL) की पूर्व चैंपियन बेंगलुरु एफसी ने ब्राजील के स्ट्राकर सिटन सिल्वा के साथ एक साल का करार करने की घोषणा की है.

सिल्वा के पास अपने क्लब के साथ अपने करार को आगे बढ़ाने का विकल्प है. 33 वर्षीय सिल्वा ने ब्राजील के क्लब मदुरीरा के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वो थाईलैंड, मेक्सिको और चीन के क्लब की ओर से खेल चुके हैं.

सिटन सिल्वा
सिल्वा थाईलैंड लीग में 100 गोल करने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बने थे और इसके अलावा वो लीग 1 के दो सीजन में टॉप स्कोरर भी रहे थे.सिल्वा ने कहा, "मैंने बेंगलुरु एफसी के साथ इसलिए करार किया है, क्योंकि मैं चैंपियन बनना चाहता हूं. मेरे पास क्लब से जुड़ने का ये शानदार मौका है. मैं क्लब और उसके फैन्स को खुश करना चाहता हूं. मैं बेंलगुरु में पहुंचने और नए टीम साथियों तथा फैन्स से मिलने को लेकर उत्साहित हूं."बेंगलुरु के कोच कार्लोस कुआडाट ने कहा, "सिटन ने अपने ट्रैक रिकॉर्ड में काफी सुधार किया है और यही एक ऐसा क्षेत्र है, जहां टीम को ताकत की जरूरत है. गोल के अलावा उनका ध्यान क्वालीटी फाइनल पास पर है और हम उनके साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं."

ISL के अगले सीजन की तैयरिया हो रही हैं जिसके चलते बेंगलूरू एफसी ने भी अपने इस करार की घोषणा की है. हालांकि इससे पहले खबरों का बाजार आंद्रे इनिस्ता को लेकर गर्म हे रहा था. एक खबर के अनुसार मुम्बई एफसी ने पूर्व बार्सिलोना औऱ पूर्व स्पेनिश स्ट्राइकर आंद्रे इनिस्ता को अपनी टीम से जोड़ने की कोशिश की है. जिसके चलते अभी दोनों ही तरफ से बातचीत हो रही है लेकिन अभी तक उस डील के बारे में और कोई खबर नहीं आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details