बेलग्रेड: बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव और क्रोएशिया के टेनिस खिलाडी बार्ना कोरिक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के अगले ही दिन कोरिक के हमवतन विक्टर ट्रॉइकी और उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
कोरिक और दिमित्रोव के बाद अब ट्राइकी भी हुए कोरोना पॉजिटिव - दिमित्रोव
ट्रॉइकी ने कहा, " मेरी पत्नी ने शुक्रवार को जांच करवाई थी और मैंने रविवार को. वो भी पॉजिटिव पाई गई हैं. मेरी बेटी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है."
viktor trociki
ये तीनों खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक द्वारा आयोजित एड्रिया टूर प्रदर्शनी टेनिस टूर्नामेंट में भाग ले रहे थे.
ट्रॉइकी ने कहा, " मेरी पत्नी ने शुक्रवार को जांच करवाई थी और मैंने रविवार को. वो भी पॉजिटिव पाई गई हैं. मेरी बेटी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है."
उन्होंने कहा, "मेरे कारण अगर किसी को नुकसान हो सकता है तो मुझे वास्तव में इसके लिए खेद है. मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं और कोई लक्षण नहीं है. कृपया सुरक्षित और स्वस्थ रहें. सभी को बहुत सारा प्यार."
बेलग्रेड में आयोजित टूर्नामेंट के पहले दिन स्टेडियम खचाखच दर्शकों से भरा हुआ था.एटीपी ने खिलाड़ियों और स्टाफ के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की है और साथ ही सामाजिक दूरी का पालन करने का अनुरोध किया है.
रविवार को दिमित्रोव ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर कर कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी.
Last Updated : Jun 23, 2020, 6:05 PM IST