टोक्यो:रेसलर रवि कुमार ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने पुरुषों के फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग में कजाकिस्तान के सनायव नूरिस्लाम को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. रवि ने इसी के साथ सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है.
रवि कुमार शुरुआती मुकाबले में पिछड़ गए थे. वह 5-9 से पीछे चल रहे थे. हालांकि रवि के पास वापसी का मौका था, क्योंकि रेसलिंग में ये लीड बहुत ज्यादा नहीं होती है. यहां हर सेकंड में हालात बदलते हैं.
यह भी पढ़ें:India vs England 1st Test Match: इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी
भारत के खाते में आ चुके हैं 4 मेडल
रवि कुमार दहिया की जीत के साथ भारत के खाते में 4 मेडल हो गए हैं. रवि कुमार के अलावा मीरबाई चनू ने वेटलिफ्टिंग में, पीवी सिंधु ने बैडमिंटन में और लवलीना बोरगोहेन ने बॉक्सिंग में मेडल जीता है.
पहले दो मुकाबले में दिखा दहिया का दबदबा
इससे पहले रवि दहिया ने दोनों मुकाबले तकनीकी दक्षता के आधार पर जीते. दहिया ने पहले दौर में कोलंबिया के टिगरेरोस उरबानो आस्कर एडवर्डो को 13-2 से हराने के बाद बुल्गारिया के जॉर्जी वेलेंटिनोव वेंगेलोव को 14.4 से हराया. चौथे वरीय इस भारतीय पहलवान ने टिगरेरोस उरबानो के खिलाफ मुकाबले में लगातार विरोधी खिलाड़ी उसके दाएं पैर पर हमला किया और पहले पीरियड में टेक-डाउन से अंक गंवाने के बाद पूरे मुकाबले में दबदबा बनाए रखा.
यह भी पढ़ें:T20 WC: भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को होगा मुकाबला