दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Tokyo olympics 2020: पहलवान बजरंग पूनिया ने जीता कांस्य पदक, कजाकिस्तान के रेसलर को हराया - Tokyo Olympics 2020

पहलवान बजरंग पूनिया ने कांस्य पदक का मैच जीत लिया है. उन्होंने कजाकिस्तान के रेसलर Daulet Niyazbekov को 8-0 से शिकस्त दी है.

Wrestler Bajrang Punia  रेसलर बजरंग पूनिया  कांस्य पदक  Bronze Medal  Tokyo Olympics 2020  टोक्यो ओलंपिक 2020
रेसलर बजरंग पूनिया

By

Published : Aug 7, 2021, 4:23 PM IST

Updated : Aug 7, 2021, 6:01 PM IST

टोक्यो:भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) पुरुषों का 65 किग्रा फ्रीस्टाइल में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. ओलंपिक में बजरंग का यह पहला मेडल है. ब्रॉन्ज मेडल मैच में बजरंग ने कजाकिस्तान के पहलवान डाउलेट नियाजबेकोव (Doulet Niyazbekov) को 8-0 से हरा दिया.

बता दें, बजरंग ने कमाल का परफॉर्मेंस किया और दोनों राउंड में विरोधी पहलवान पर हावी रहे. इस जीत के साथ ही रेसलर में इस ओलंपिक में दो मेडल आ गए हैं. बजरंग से पहले रवि दहिया ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया है.

सेमीफाइनल में हारे में थे बजरंग

बजरंग पूनिया को सेमीफाइनल में अजरबैजान के पहलवान हाजी अलीव से 12-5 से हार का सामना करना पड़ा था. पूनिया को मेडल का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था लेकिन सेमीफाइनल में मिली हार ने भारतीय फैन्स को भी काफी निराश किया है. बजरंग पूनिया के सपोर्ट में योगेश्वर दत्त ने भी ट्वीट कर उन्हें शुभकामनाएं दी है.

बजरंग ने इस तरह भारत की झोली में चौथा कांस्य और कुल छठा पदक डाला है. माकुहारी मेसे हॉल-ए मैट बी पर बजरंग का सामना कजाकिस्तान के दौलत नियाबेकोव से था. बजरंग ने शुरुआत से ही बढ़त बनाए रखते हुए इस मुकाबले को 8-0 से अपने नाम किया और विश्व चैम्पियनशिप, एशियाई चैम्पियनशिप और एशियाई खेलों के बाद अपने नाम ओलंपिक पदक भी कर लिया है.

यह भी पढ़ें:जातिवाद मामला: वंदना के समर्थन में रानी, कहा- हम धर्म के लिए नहीं, तिरंगे के लिए खेलते हैं

बजरंग ने राउंड आफ-8 मुकाबले में किर्गिस्तान के इरनाजार अकामातालीव को हराया था. इसके बाद वह क्वार्टर फाइनल में ईरान के मुर्तजा घियासी के खिलाफ विजयी रहे थे लेकिन सेमीफाइनल में वह अजरबैजान के हाजी अलीयेव के हाथों बुरी तरह हार गए थे.

Last Updated : Aug 7, 2021, 6:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details