हरिद्वार:टोक्यो ओलंपिक 2020 में अपने शानदार प्रदर्शन से 'हैट्रिक गर्ल' के रूप में पहचान बनाने वाली हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया के घर सीएम पुष्कर धामी पहुंचे. धामी ने वंदना कटारिया को 25 लाख रुपए का चेक प्रदान किया. साथ ही तीलू रौतेली पुरस्कार से भी सम्मानित किया.
हरिद्वार में हैट्रिक गर्ल के घर पहुंते सीएम ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में वंदना के शानदार प्रदर्शन पर उन्हें बधाई दी. मुख्यमंत्री ने वंदना को तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित किया. इसके तहत उन्हें 31 हजार रुपए का चेक और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. वंदना कटारिया को महिला सशक्तीकरण के तहत 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान का ब्रांड एंबेसडर भी बनाया.
सीएम ने घर पहुंचकर दिया सम्मान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, वंदना कटारिया ने टोक्यो ओलंपिक में अपने शानदार प्रदर्शन से प्रदेश का मान-सम्मान बढ़ाया है. उत्तराखंड की बेटी ने एक मैच में हैट्रिक बनाकर अपनी अलग पहचान बनाई है. उन्होंने वंदना को आगे भी इसी मनोबल से खेलने के लिए प्रेरित किया.
यह भी पढ़ें:MP के हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर पर सौगातों की बरसात
मुख्यमंत्री ने कहा, खिलाड़ियों को अधिक से अधिक सुविधाएं मिल सकें, इसके लिए राज्य में नई खेल नीति बनाई जा रही है. उन्होंने वंदना कटारिया के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, यतीश्वरानंद, विधायक आदेश चौहान, देशराज कर्णवाल सहित वंदना कटारिया के परिवारजन मौजूद रहे.