दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टोक्यो पैरालंपिक हमारा अब तक का सबसे अच्छा खेल होगा : गुरशरण सिंह - भारतीय पैरालंपिक समिति

टोक्यो पैरालंपिक 2020 खेलों के सेफ डी मिशन गुरशरण सिंह ने शुक्रवार को कहा, भारत इस टोक्यो पैरालंपिक में कम से कम पांच स्वर्ण पदक सहित कुल 15 पदक लेकर आएगा.

Gursharan Singh  गुरशरण सिंह  Tokyo Paralympics 2020  टोक्यो पैरालंपिक 2020  भारतीय पैरालंपिक समिति  Indian Paralympic Committee
टोक्यो पैरालंपिक 2020

By

Published : Aug 20, 2021, 3:18 PM IST

नई दिल्ली:भारत के 2020 पैरालंपिक खेलों के सेफ डी मिशन गुरशरण सिंह ने शुक्रवार को कहा, भारत इस टोक्यो पैरालंपिक में कम से कम पांच स्वर्ण पदक सहित कुल 15 पदक लेकर आएगा. यह हमारा अब तक का सर्वश्रेष्ठ खेल होगा. गुरशरण जो भारतीय पैरालंपिक समिति के महासचिव हैं. उन्हें कार्यकारी बोर्ड की एजीएम में भारतीय टीम का सेफ डी मिशन (दल प्रमुख) बनाया गया था.

गुरशरण ने कहा, मुझे यकीन है कि यह हमारा सर्वश्रेष्ठ पैरालंपिक होगा. पिछले कुछ साल में हमारे पैरा एथलीटों ने काफी मेहनत की है और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में अच्छे नतीजे दिए हैं. वे खेलों में प्रदर्शन करने के लिए उतावले हैं.

उन्होंने कहा, हम टोक्यो में पांच स्वर्ण सहित करीब 15 पदकों की उम्मीद कर रहे हैं. हमें एथलेटिक्स, बैडमिंटन, शूटिंग और तीरंदाजी से पदक आने की काफी उम्मीद है.

यह भी पढ़ें:'टोक्यो पैरालंपिक में 5 स्वर्ण समेत कम से कम 15 पदक जीतेगा भारत'

टोक्यो पैरालंपिक में भारत अब तक का अपना सबसे बड़ा दल भेज रहा है, जिसमें 54 पैरा एथलीट हैं. जो विभिन्न इवेंट में हिस्सा लेंगे, जिसमें तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, केनोएइंग, शूटिंग, तैराकी, पावरलिफटिंग, टेबल टेनिस और टायकोंडो शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:बदले प्रारूप के साथ 5 जनवरी से शुरू होगी रणजी ट्रॉफी

बैडमिंटन और केनोएइंग टोक्यो पैरालंपिक में पहली बार शामिल किए गए हैं. टोक्यो पैरालंपिक के लिए भारतीय खिलाड़ियों का पहला जत्था यहां पहुंच चुका है. टी. मरियप्पन जो टोक्यो पैरालंपिक में भारत की ओर से ध्वजावाहक होंगे. वह भी टोक्यो पहुंच चुके हैं और उनसे भी ऊंची कूद में पैरालंपिक में दूसरा स्वर्ण पदक लाने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details