नई दिल्ली : शरद कुमार ने टोक्यो पैरालंपिक में शानदार प्रदर्शन किया है. पुरुष ऊंची कूद में टी-63 वर्ग में शरद कुमार ने कांस्य पदक जीता है. पीएम मोदी और खेल मंत्री ने शरद को पदक जीतने पर बधाई दी है.
पीएम मोदी ने शरद कुमार के कांस्य पदक जीतने पर ट्वीट कर लिखा कि अदम्य हौसला रखने वाले शरद कुमार ने कांस्य पदक जीतकर हर भारतीय के चेहरे पर मुस्कान ला दी है. उन्होंने लिखा कि शरद कुमार को बधाई.
पैरालंपिक में शरद कुमार की कामयाबी पर प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी जीवन यात्रा कई लोगों को प्रेरित करेगी.
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी शरद कुमार के कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि भारत ने शानदार प्रदर्शन के अलावा बेहतरीन खेल भावना का भी प्रदर्शन किया है.