नई दिल्ली : टोक्यो पैरालंपिक 2020 खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और पांच स्वर्ण, आठ रजत तथा छह कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया. भारत ने पदक तालिका में 24वां स्थान हासिल किया. पैरालंपिक खेलों में यह अब तक का भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. भारत के बैडमिंटन खिलाड़ियों ने चार पदक जीते, जिसमें दो स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक शामिल है.
टोक्यो पैरालंपिक खेलों के आखिरी दिन रंगारंग समापन समारोह हुआ, जिसमें खिलाड़ियों ने प्रस्तुति दी.
टोक्यो पैरालंपिक के समापन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय खिलाड़ियों की सराहना की. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'भारतीय खेलों के इतिहास में टोक्यो पैरालिंपिक का हमेशा एक विशेष स्थान रहेगा. यह हर भारतीय की स्मृति में अंकित रहेगा और एथलीटों की पीढ़ियों को खेलों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगा. हमारे दल का हर सदस्य एक चैंपियन और प्रेरणा का स्रोत है.'
टोक्यो पैरालंपिक गेम्स के अंतिम दिन रविवार को भारतीय शटलर कृष्णा नगर ने बैडमिंटन में गोल्ड मेडल और डीएम सुहास एल यथिराज ने सिल्वर मेडल जीता.
शनिवार को बैडमिंटन में प्रमोद भगत ने भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया था. उन्होंने पुरुष सिंगल्स के SL3 कैटेगरी के फाइनल में डैनियल ब्रेथेल को मात दी. प्रमोद भगत ने 45 मिनट तक चले मुकाबले में डेनियाल को 21-14, 21-17 से मात दी. बैडमिंटन के टोक्यो में पैरालंपिक डेब्यू करने के साथ प्रमोद भगत भी अपनी कैटेगरी में पहले पैरालंपिक चैंपियन बन गए.
अवनि लेखरा ने दिलाया पहला गोल्ड
पैरा-शूटर अवनि लेखरा ने टोक्यो पैरालिंपिक 2020 में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया. अवनि ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 इवेंट में गोल्ड मेडल जीता.
भाविनाबेन पटेल ने दिलाया पहला मेडल
टोक्यो पैरालिंपिक में भाविनाबेन पटेल ने टेबल टेनिस में देश को पहला मेडल दिलाया. भाविना ने टेबल टेनिस क्लास 4 स्पर्धा के महिला एकल में रजत पदक जीता.
निषाद कुमार ने एथलेटिक्स में जीता सिल्वर
पैरा-एथलीट निषाद कुमार ने ऊंची कूद T47 इवेंट में रजत पदक अपने नाम किया. साथ ही उन्होंने एशियन रेकॉर्ड की बराबरी भी की.
टोक्यो पैरालिंपिक 2020 में भारत ने सबसे अधिक आठ मेडल एथलेटिक्स में जीते. जिसमें एक गोल्ड, पांच सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. इसके बाद शूटिंग में भारत ने पांच पदक जीते, जिसमें दो स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य शामिल हैं.