हैदराबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पैरालंपिक खेलों में भाग लेने वाले भारतीय एथलीटों को संबोधित किए. टोक्यो में आयोजित होने वाले पैरालंपिक खेलों में भारत का 54 सदस्यीय दल भाग ले रहा है.
इस दौरान पीएम मोदी ने सभी भारतीय एथलीटों का हौसला बढ़ाया. पैरालंपिक खेलों का आयोजन 24 अगस्त से 5 सितंबर 2021 के बीच होगा.
इस मौके पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने देश भर के एथलीटों को अपना समर्थन देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया. खेल मंत्री ने कहा, आपका प्रोत्साहन युवाओं को खेलों को अपनाने और इसमें अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगा.
बता दें युवा मामले और खेल मंत्रालय के मुताबिक, 9 अलग खेल के 54 पैरा एथलीट देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए टोक्यो जाएंगे. पैरालंपिक खेलों में यह भारत का अब तक का सबसे बड़ा दल है. भारतीय एथलीट अपने अभियान की शुरुआत 27 अगस्त को पुरुष और महिला तीरंदाजी स्पर्धा से करेगा.