दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Tokyo Olympics : पीएम मोदी ने 'मन की बात' में भारतीय खिलाड़ियों को दीं शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए तोक्यो ओलंपिक में भाग ले रहे भारतीय एथलीट दल को शुभकामनाएं दीं. पढ़ें पूरी खबर...

पीएम मोदी
पीएम मोदी

By

Published : Jul 25, 2021, 1:18 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए राष्ट्र को संबोधित करते हुए भारतीय एथलीट दल को दी शुभकामनाएं दीं.

मन की बात

प्रधानमंत्री ने तोक्यो ओलंपिक का उल्लेख करते हुए कहा कि जब हाथों में तिरंगा लेकर भारतीय दल को वहां उन्होंने चलते देखा तो पूरा देश गौरवान्वित हो गया. पिछले दिनों खिलाड़ियों से अपने संवाद का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों ने कई चुनौतियों और संकट का सामना करने के बाद ओलंपिक दल में अपनी जगह बनाई. उन्होंने देशवासियों से ओलंपिक खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने की अपील की.

उन्होंने कहा, दो दिन पहले की अद्भुत तस्वीरें, यादगार पल, अब भी मेरी आंखों के सामने हैं. टोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों को तिरंगा लेकर चलता देखकर मैं ही नहीं, पूरा देश ही रोमांचित हो उठा. पूरे देश ने जैसे अपने इन योद्धाओं से कहा- विजयी भवः, विजयी भवः!

पढ़ें :-पिस्टल में तकनीकी गड़बड़ी ने मनु से छीना फाइनल में स्थान

मन की बात के 79वें संस्करण में पीएम ने कहा, जब ये खिलाड़ी भारत से गए थे, तो मुझे भी इनसे गप-शप करने का, उनके बारे में जानने का और देश को बताने का अवसर मिला था. ये खिलाड़ी जीवन की अनेक चुनौतियों को पार करके यहां पहुंचे हैं.

उन्होंने कहा, सोशल मीडिया पर ओलंपिक खिलाड़ियों के समर्थन के लिए हमारा विजय पंच अभियान शुरू हो गया है. अपने विजय पंच को अपनी टीम के साथ साझा करें. भारत के लिए जयकार करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details