दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ टोक्यो ओलंपिक 2020 का समापन, बजरंग पूनिया ने किया भारत का प्रतिनिधित्व - Tokyo Olympics 2021 closing-ceremony

23 जुलाई से शुरू हुए टोक्यो ओलंपिक 2020 का आज यानी रविवार को समापन हुआ. इस मौके पर रंगारंग आयोजन हुआ. समापन समारोह के मौके पर पूरे ओलंपिक स्टेडियम को दुल्हन की तरह सजाया गया.

Pictures of india medal winners  india medal winners  tokyo olympics 2020  टोक्यो ओलंपिक 2020  पदक विजेता  Tokyo Olympics 2021 closing-ceremony  Bajrang Punia represented India
रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ टोक्यो ओलंपिक 2020 का समापन

By

Published : Aug 8, 2021, 8:03 PM IST

टोक्यो:23 जुलाई से शुरू हुए टोक्यो ओलंपिक 2020 का आज यानी रविवार को समापन हुआ. इस मौके पर रंगारंग आयोजन हुआ. समापन समारोह के मौके पर पूरे ओलंपिक स्टेडियम को दुल्हन की तरह सजाया गया. समारोह की शुरुआत आतिशबाजी के साथ हुई.

वहीं, अब अगला ओलंपिक का आयोजन फ्रांस में तीन साल बाद किया जाएगा, जहां खिलाड़ी अपना जौहर दिखाएंगे. समापन समारोह के दौरान भारतीय रेस्लर बजरंग पुनिया ने भारत का प्रतिनिधित्व किया.

ओलंपिक 2021 में भारत के प्रदर्शन की बात करें तो भारत ने एक गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज समेत 7 मेडल जीता. ओलंपिक 2021 में भारत की ओर से सबसे श्रेष्ठ प्रदर्शन एथलीट नीरज चोपड़ा ने किया. उन्होंने भाला फेंक में देश को गोल्ड दिलाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details