हैदराबाद:टोक्यो ओलिंपिक में तीसरे दिन की शुरुआत भारत के लिए खराब रही थी. भारत को महिलाओं के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में निराशा हाथ लगी. लेकिन, इसके बाद बैडमिंटन में पीवी सिंधु को पहले दौर में मिली जीत ने उम्मीद को बांधने का काम किया.
बता दें, शूटिंग के दूसरे इवेंट पुरुषों के 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में भी भारत को निराशा झेलनी पड़ी, जिसे कम करने का काम किया मैरीकॉम के मुक्के ने, जिसे रिंग के अंदर बरसते देख मेडल की उम्मीद की जा सकती है. शूटिंग में भारत को चौथे दिन भी शिरकत करना है. अंगद वीर सिंह और मैराज अहमद से शूटिंग के मेंस स्कीटिंग इवेंट में चौथे दिन काफी उम्मीद होगी. ये मुकाबला सुबह साढ़े 6 बजे से शुरू होगा.
यह भी पढ़ें:Tokyo Olympic Day 4: ओलंपिक के चौथे दिन इन भारतीय खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
चौथे दिन भी शूटिंग इवेंट होंगे और एक बार फिर भारत मेडल के लिए अपने निशानेबाजों की ओर देखेगा. पहले तीन दिन भारत की राइफल और बंदूक से निराशा ही मिली है.
ऐसे में चौथे दिन किस्मत को पलटते देखना दिलचस्प रहेगा. दिलचस्पी वैसे भवानी देवी की तलवारबाजी की कला देखने में भी होगी. अपना पहला ओलिंपिक खेल रहीं भवानी देवी भरपूर कोशिश करेंगी कि वो इसे यादगार बना सकें और ये तभी होगा जब वो तलवार लेकर उतरें तो जीत के साथ लौटें.
यहां पढ़िए 26 जुलाई का भारत का पूरा शेड्यूल
फेंसिंग
सुबह 5:30 बजे- महिला सबरे इंडिवीजुअल टेबल ऑफ 64 (भवानी देवी बनाम नादिया बेन अजीजी).
आर्चरी
सुबह 6 बजे- पुरुष टीम 1/8 एलिमिनेटर्स (अतानु दास/प्रवीण जाधव/तरुणदीप राय बनाम इफल अब्दुलिन/डेनिस गानकिन/सैन्जार मुस्साएव)
शूटिंग
सुबह 6:30 बजे- स्कीट मेंस क्वॉलीफिकेशन- दूसरा दिन (माईराज अहमद खान, अंगद वीर सिंह बाजवा)
यह भी पढ़ें:टोक्यो ओलंपिक: रोवर्स अर्जुन और अरविंद ने किया उम्दा प्रदर्शन, सेमीफाइनल में पहुंचे
टेबल टेनिस
सुबह 6:30 बजे- मेंस सिंगल्स राउंड 3 (शरत कमल बनाम टिआगो अपोलोनिया)
सुबह 8:30 बजे- विमेंस सिंग्ल्स राउंड 2 (सुतिर्था मुखर्जी बनाम फू यू)
सेलिंग
सुबह 8:35 बजे- मेंस वन पर्सन डिंघे- लेजर- रेस 2 (विष्णु सरवनन)