हैदराबाद: टोक्यो ओलंपिक का सातवां दिन कुल मिलाकर भारत के लिए अच्छा रहा. लेकिन बॉक्सिंग में एमसी मैरी कॉम के बाहर होने से भारतीय फैंस की पदक की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की और क्वार्टरफाइनल में पहुंच गईं.
आइए नजर डालते हैं सातवें दिन के भारत के प्रदर्शन पर
तीरंदाजी:पुरुष व्यक्तिगत इवेंट में भारत के अतनु दास ने राउंड ऑफ 16 में प्रवेश कर लिया. राउंड ऑफ 64 में चीनी ताइपे के यू-चेंग डेंग को 6-4 से हराने के बाद अतनु ने राउंड ऑफ 32 में 2012 लंदन ओलंपिक्स के स्वर्ण पदक विजेता कोरिया के ओह जिन-हयेक को 6-5 से हराकर बड़ा उलटफेर किया.
बैडमिंटन:महिला सिंगल्स में पीवी सिंधु ने राउंड ऑफ 16 में डेनमार्क की मिया ब्लिकफेल्ट को 21-15, 21-13 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया. जहां उनका सामना जापान की अकाने यामागुची के खिलाफ होगा.
यह भी पढ़ें:टोक्यो ओलंपिक 2020: Hockey, बैडमिंटन और Archery में भारत की जीत, बॉक्सिंग में मैरीकॉम की हार
बॉक्सिंग: पुरुष सुपर हेवीवेट में भारत के सतीश कुमार क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं. राउंड ऑफ 16 में सतीश ने जमैका के रिकार्डो ब्राउन को 4-1 से हराया.