दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Tokyo Olympics Day 10: संडे के दिन भारत का मच सकता है कमाल और धमाल, इनसे आस बंधी

टोक्यो ओलंपिक के 9वें दिन शनिवार को सेमीफाइनल में चीनी ताई जू यिंग से करारी हार झेलने वाली पीवी सिंधु महिला एकल कांस्य पदक मैच में रविवार को खेलेंगी. वहीं दूसरी ओर बॉक्सर सतीश कुमार, जिनकी दाहिनी आंख में चोट लगी थी, क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की करने की कोशिश करेंगे.

tokyo olympics  india expects medals  badminton  boxing  hockey  टोक्यो ओलंपिक 2020  ओलंपिक 2020  मेडल की उम्मीद
Tokyo Olympics Day 10

By

Published : Jul 31, 2021, 7:42 PM IST

हैदराबाद:Tokyo Olympics अब अपने आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ चला है. खेलों के महाकुंभ में एक हफ्ते का वक्त बचा है. ऐसे में भारत के खिलाड़ियों की दावेदारी भी धीरे-धीरे खत्म हो रही है. लेकिन अभी भी कुछ खेलों से उम्मीद बंधी हुई है. इनमें सबसे बड़ी उम्मीद मेंस हॉकी से है. इसके अलावा एथलेटिक्स और बॉक्सिंग में भी भारत एक्शन में दिखेगा.

बता दें, 1 अगस्त को निगाह महिला बैडमिंटन पर भी होती, लेकिन पीवी सिंधु की हार के बाद अब न तो हिंदुस्तान की निगाह बैडमिंटन कोर्ट की ओर जाएगी और न ही अब इस खेल में मेडल की कोई उम्मीद बाकी रह गई.

रविवार को खेलेंगी सिंधु

वर्ल्ड नंबर वन ताई जू यिंग के खिलाफ सेमीफाइनल में हार के बावजूद अभी भी पीवी सिंधु से मेडल की उम्मीद बरकरार है. ब्रॉन्ज मेडल के लिए मुकाबले में रविवार को सिंधु शाम 5 बजे से चीन की खिलाड़ी खेलेंगी.

यह भी पढ़ें:Tokyo Olympics Day 10: 1 अगस्त का शेड्यूल, इन खिलाड़ियों का हो सकता है 'सुपर संडे'

ऐसे में उम्मीद है कि सिंधु ब्रॉन्ज मेडल के साथ ओलंपिक का सफर पूरा करेंगी. सेमीफाइनल मुकाबले में सिंधु के हारने से भारत का गोल्ड मेडल हासिल करने का सपना फिलहाल टूट गया.

वहीं सुबह 9 बजकर 36 मिनट पर बॉक्सिंग के सुपर हैवीवेट कैटेगरी में भारत के सतीश कुमार उतरेंगे, जो उज़्बेकिस्तान के बखोदिर जलोलोव के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलेंगे.

यह भी पढ़ें:पिता के अरमानों को पंख...वंदना ने ऐसा कारनामा किया, जो भारतीय विमेन्स हॉकी की हिस्ट्री में कभी नहीं हुआ

यह मुकाबला जीतने से सतीश अपने नाम एक मेडल पक्का कर सकते हैं. ये मुकाबला काफी कड़ा होगा, क्योंकि बखोदिर जलोलोव अपनी केटेगरी में दुनिया के टॉप बॉक्सर हैं. हालांकि, अब तक सतीश ने बढ़िया खेल दिखाया है और वे यह मुकाबला जीत सकते हैं.

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ग्रुप लीग में 4 जीत दर्ज करने के बाद रविवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में खेलने उतरेगी. भारतीय टीम के सामने ग्रेट ब्रिटेन की टीम होगी. भारतीय टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. उम्मीद है कि इस बार हॉकी टीम देश के लिए मेडल जीतकर लाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details