दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टोक्यो ओलंपिक 2020: रेस पूरी भी नहीं कर सके गुरप्रीत - एथलेटिक्स

टोक्यो ओलंपिक 2020 में 50 किलोमीटर रेस वॉक स्पर्धा में क्रैम्प आने के चलते गुरप्रीत सिंह 35 किलोमीटर रेस के बाद हट गए. वह फिनिश लाइन तक नहीं पहुंच पाए.

Tokyo Olympics 2020  Tokyo Olympics  Gurpreet Singh  50 km Race  गुरप्रीत सिंह  एथलेटिक्स  टोक्यो ओलंपिक 2020
रेस पूरी भी नहीं कर सके गुरप्रीत

By

Published : Aug 6, 2021, 12:22 PM IST

टोक्यो:भारत के गुरप्रीत सिंह शुक्रवार को आयोजित टोक्यो ओलंपिक की 50 किलोमीटर रेस वॉक स्पर्धा में कोई स्थान नहीं हासिल कर सके, क्योंकि वह रेस पूरी ही नहीं कर पाए.

पोलैंड के डेविड तोमाला ने इस स्पर्धा का स्वर्ण जीता, जबकि जर्मनी के राबर्ट हिल्बर्ट को रजत और कनाडा के इवान डंफी को कांस्य मिला.

ओलंपिक की सबसे कठिन स्पर्धाओं में से एक में 59 धावकों ने हिस्सा लिया. इनमें से 47 धावक ही रेस पूरी कर सके, जबकि दो को अयोग्य करार दिया गया. शेष फिनिश लाइन तक नहीं पहुंच सके.

यह भी पढ़ें:बजरंग पूनिया सेमीफाइनल में, गोल्फर अदिति से पदक की आस

फिनिश लाइन तक नहीं पहुंच पाने वालों में सेना में काम करने वाले भारत के गुरप्रीत सिंह भी हैं. तोमाला ने 3:50:08 घंटे समय के साथ पहला स्थान हासिल किया. इसी तरह हिल्बर्ट ने दूसरा स्थान पाने के लिए 3:50:44 घंटे और डंफी ने 3:50:59 घंटे समय लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details