टोक्यो: भारत की पीवी सिंधु ने यहां चल रहे टोक्यो ओलंपिक में बैडमिंटन महिला एकल इवेंट के नॉकआउट मुकाबले में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ड को 21-15, 21-13 से हराया. इसी के साथ सिंधु अब क्वार्टर फाइनल मुकाबले में क्वालीफाई कर गईं हैं.
इससे पहले सिंधु पिछले मुकाबले में 35 मिनट तक चले मैच में हॉन्ग कॉन्ग की चेउंग को 21-9, 21-16 से हराया. इसके साथ ही सिंधु ने ग्रुप चरण के अपने दोनों मुकाबले जीत लिए थे. सिंधु ने इस जीत के बाद नॉकआउट चरण में जगह सुनिश्चित की थी.