टोक्यो:भारतीय तीरंदाज अतनु दास पुरुष व्यक्तिगत 1/16 एलिमिनेशन का मुकाबला खेल रहे थे जिसमें उनके प्रतिद्वंदी थे कोरिया के खिलाड़ी जिन्ह्येक, जो 2012 के मेडलिस्ट भी थे. इस मुकाबले में अतनु को कोरियाई खिलाड़ी के खिलाफ 6-5 से जीत हासिल हुई है.
अतनु पहले सेट में 0-2 से पीछे चल रहे थे जिसके बाद वो लगातार तेजी से आगे बढ़ते हुए प्री क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गए हैं.
ये पहली बार है जब कोई भारतीय पुरुष खिलाड़ी ओलंपिक में तीरंदाजी का प्री क्वार्टर फाइनल खेलेगा. अतनु से पहले विश्व नंबर एक दीपिका कुमारी ने बीती रात ये उपलब्धि हासिल की थी. वो प्री क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय तीरंदाज बन गईं थीं.