Tokyo Olympics 2020, Day 7: भारतीय रोइंग टीम ने पुरुष डबल स्कल्स फाइनल में किया 5वां स्थान हासिल - रोइंग ओलंपिक
भारतीय टीम ने इस दौरान 6 मिनट 29 सेकैंड के समय निकाला. भारतीय टीम में अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह थे.
Tokyo Olympics 2020, Day 7: Arjun lal jat and arvind singh- rowing - double sculls final B
टोक्यो:सी फॉरेस्ट वॉटर वेज में खेले जा रहे रोइंग के डब्ल स्कल्स इवेंट मेंभारतीय रोइंग टीम फाइनल बी में 5वां स्थान हासिल किया है. भारतीय टीम ने इस दौरान 6 मिनट 29 सेकैंड के समय निकाला. भारतीय टीम में अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह थे.