टोक्यो:भारतीय दिग्गज टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल का सामना राउंड 3 में चीनी खिलाड़ी लॉन्ग मा से हुआ जिसमें शरत को हार झेलने को मिली. हालांकि चीनी खिलाड़ी को मिली जीत कोई आसान जीत नहीं थीं. शरत ने शानदार टेबल टेनिस स्कील का प्रदर्शन किया और चीनी खिलाड़ी को प्वाइंट्स आसानी से नहीं दिया.
इस मैच में पहले गेम के दौरान शरत और लॉन्ग के गेम में फासला दिखाई पड़ रहा था जिसको लॉन्ग मा ने 11-7 से जीता वहीं उसके बाद दूसरे ही गेम में शरत ने शानदार वापसी कर मुकाबला 11-8 से अपने नाम किया. इस सेट में शरत और लॉन्ग एक समय पर 8-8 प्लाइंट पर खेड़े थे लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने बड़ी रैली में अपने लिए प्वाइंट अर्जीत किए. इस सेट में सबसे लंबी रैली रही 12 की. यहां तक दोनों खिलाड़ी 1-1 से मुकाबला अपने नाम कर चुके थे.