दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Tokyo Olympics 2020, Day 5: भारतीय जोड़ी यशस्विनी और अभिषेक 10 मीटर एयर पिस्टल में हारे, ओलंपिक से हुए बाहर - यशस्विनी देसवाल न्यूज

भारतीय 10 मीटर एयर पिस्टल जोड़ी यशस्विनी देसवाल और अभिषेक वर्मा क्वालीफिकेशन राउंड में टॉप 8 में अपना स्थान नहीं बना सकें जिसके चलते वो अगली स्टेज के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकें हैं. इसी के साथ इस जोड़ी टोक्यो ओलंपिक में सफर यहीं खत्म होता है.

Tokyo Olympics 2020, Day 5: 10m air pistol - yashwini deswal and abhishek verma
Tokyo Olympics 2020, Day 5: 10m air pistol - yashwini deswal and abhishek verma

By

Published : Jul 27, 2021, 6:27 AM IST

Updated : Jul 27, 2021, 7:31 AM IST

टोक्यो: भारतीय 10 मीटर एयर पिस्टल जोड़ी यशस्विनी देसवाल और अभिषेक वर्मा क्वालीफिकेशन राउंड में टॉप 8 में अपना स्थान नहीं बना सकें जिसके चलते वो अगली स्टेज के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकें हैं. इसी के साथ इस जोड़ी टोक्यो ओलंपिक में सफर यहीं खत्म होता है.

अभिषेक और यशस्विनी की जोड़ी 564 अंक के साथ 17वें स्थान पर रहने के कारण पहले चरण में ही स्पर्धा से बाहर हो गयी. अभिषेक ने 283 (92, 94 और 97) जबकि यशस्विनी ने 281 (95, 95 और 91) अंक बनाये.

दूसरी तरफ मनु और सौरभ ने शानदार शुरुआत की और क्वालीफिकेशन के पहले चरण में 582 अंक बनाकर शीर्ष स्थान हासिल किया जो रूसी ओलंपिक समिति के वितालिना बातसराशकिना और आर्तम चेरनोसोव और चीन के झियांग रैनझिन और वी पांग से एक अंक अधिक था.

सौरभ ने पहले चरण में 98, 100 और 98 के स्कोर के साथ कुल 296 अंक बनाये जबकि मनु ने 286 अंक (97, 94 और 95) अंक हासिल किये.

चोटी की आठ टीमों ने अगले चरण में प्रवेश किया. दूसरे चरण में पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमें स्वर्ण पदक तथा तीसरे और चौथे स्थान की टीमें कांस्य पदक के लिये मुकाबला करेंगी.

Last Updated : Jul 27, 2021, 7:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details