टोक्यो:भारतीय स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा को महिला एकल के राउंड 3 मुकाबले में ऑस्ट्रिया की सोफिया पोलकानोवा के हाथों 4-0 से हार झेलनी पड़ी है.
मनिका ने पहले सेट में सोफिया पोलकानोवा को काटें की टक्कर दी जिसके बावजूद सोफिया ने 11-8 के कड़े संघर्ष के साथ पहला सेट जीता.
अगले सेट में मनिका के पास सोफिया के शॉट्स का कोई जवाब नहीं था. वो लगातर अचूक टेबल टेनिस स्किल का प्रदर्शन कर रहीं थीं और मनिका सोफिया की गलती करने का इंतजार कर रहीं थीं. इस संघर्ष के बीच सोफिया ने दोबारा बाजी मार ली और दूसरा सेट 11-2 से अपने नाम किया.
तीसरे सेट में मनिका की वापसी करने की कोशिश की लेकिन सोफिया ने उनको ज्यादा मौका नहीं दिया और मनिका को 5-11 से हार मिली.
अब तक सोफिया गेम पर पूरी तरह से कब्जा कर चुकीं थीं. इसके बाद चौथे गेम में भी इन्होंने अपनी रणनीति के अनुसार खेला और चौथा गेम भी 11- 7 से अपने नाम किया. मनिका ने चौथे सेट में पिर वापसी की उम्मीद दिखाई थी लेकिन वो अपना प्रदर्शन जारी न रख सकीं.