दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Tokyo Olympics 2020, Day 4: भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम को कोरिया के हाथों सीधे सेटों में हार मिली - तीरंदाजी न्यूज

भारतीय तीरंदाजी टीम अतनु दास, तरुनदीप राय और प्रवीन जाधव को क्वार्टर फाइनल में कोरियाई टीम के हाथों 6-0 से सीधे सेटों में हार का सामना करना पड़ा है.

Tokyo Olympics 2020, Day 4: Indian men's Archery team wins
Tokyo Olympics 2020, Day 4: Indian men's Archery team wins

By

Published : Jul 26, 2021, 10:37 AM IST

टोक्यो:भारतीय तीरंदाजी टीम अतनु दास, तरुनदीप राय और प्रवीन जाधव को क्वार्टर फाइनल में कोरियाई टीम के हाथों 6-0 से सीधे सेटों में हार का सामना करना पड़ा है.

इससे पहले भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम ने सोमवार को टोक्यो ओलंपिक के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कजाकिस्तान को 6-2 से हराया जिसके बाद अब क्वार्टर फाइनल में उनका सामना हैवीवेट कोरिया से होगा.

भारतीय खिलाड़ी मजबूत प्रतिद्वंदी दिख रहे थे, विशेष रूप से अतनु दास जिन्होंने युमेनोशिमा पार्क में 1/8 एलिमिनेशन राउंड में टीम की आसान जीत के दौरान पांच परफेक्ट 10 किए.

डेनिस गैंकिन, इलफ़त अब्दुलिन, संज़र मुसायेव की कज़ाखस्तान की तिकड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने तीसरा सेट एक अंक के अंतर से अपने नाम किया लेकिन वो भारतीय टीम को रोकने में नाकामयाब रहे.

इससे पहले भारत की मिश्रित जोड़ी शनिवार को कोरिया से हार गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details