दिल्ली

delhi

Tokyo Olympics 2020, Day 3: मनु और यशस्विनी ने किया निराश, क्वालीफिकेशन राउंड से हुईं बाहर

By

Published : Jul 25, 2021, 6:51 AM IST

Updated : Jul 25, 2021, 11:32 AM IST

भारतीय महिला शूटर मनु भाकर और यशस्विनी महिला 10 मीटर एयर पिस्टल के क्वालीफिकेशन राउंड से हुईं बाहर.

Tokyo Olympics 2020, Day 3: Shooting - Women's 10m Air Pistol Qualification, Manu bhaker and yashwini deswal
Tokyo Olympics 2020, Day 3: Shooting - Women's 10m Air Pistol Qualification, Manu bhaker and yashwini deswal

टोक्यो:टोक्यो ओलंपिक के तीसरे दिन कि शुरुआत महिला 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालीफिकेशन इवेंट के साथ हुई जिसमें भारत का प्रतिनिध्तिव कर रहीं थीं मनु भाकर और यशस्विनी देसवाल.

दोनों ही खिलाड़ियों ने अपनी रैंक को 20 के अंदर रखा जिसमें मनु तीसरी सीरीज तक टॉप 10 का भी हिस्सा बन गईं थीं लेकिन बाद में वो टॉप 8 का हिस्सा बनने में असफल होती गईं और वो पिछड़ती गईं.

जिसके बाद मनु 5वीं सीरीज तक एक बार फिर टॉप 10 का हिस्सा बनी लेकिन वो आगे इसे जारी न रख सकीं और हार कर बाहर हो गई.

मनु भाकर की प्रोफाइल

मनु ने आखिर में 12वीं रैंक हासिल की जिसमें उनकी स्कोरलाइन रहीं

98 95 94 95 98 95

वहीं यशस्विनी ने 13वीं रैंक हासिल की जिसमें उनकी स्कोरलाइन रहीं

94 98 94 97 96 95

मनु ने कुल 575 प्नाइंट्स अर्जित किए तो यशस्विनी ने 574

यशस्विनी देसवाल की प्रोफाइल

बता दें कि शूटिंग में क्वालीफिकेशन राउंड में सिर्फ 8 शूटरों को अगले राउंड में क्वालीफाई करने का मौका मिलता है.

जिससे ये दोनों ही खिलाड़ी चूक गईं.

इस राउंड में चीन की जियांग 587 प्वाइंट्स के टॉप रहीं.

Last Updated : Jul 25, 2021, 11:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details