टोक्यो:भारतीय पुरुष शूटर दिव्यांश सिंह पंवार और दीपक कुमार का 10 मीटर एयर राइफल में निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला और इसी के साथ भारत का 10 मीटर एयर राइफल (पुरुष/महिला) में सफर फत्म हो गया है.
भारतीय शूटर दीपक कुमार ने 6 सीरीज में 624.7 अंक अर्जित किए जिसके चलते वो 26वां स्थान हासिल कर सकें तो वहीं दिव्यांश सिंह पंवार ने 6 सीरीज में 622.80 अंक अर्जित किए जिसके चलते उनका स्थान रहा 22वां.
इससे पहले महिला 10 मीटर एयर राइफल का मेडल राउंड खेला गया लेकिन इसमें भारत की ओर से प्रतिस्पर्धा करने आईं विश्व रिकॉर्ड होल्डर अपूर्वीं चंदेला और इलावेनिल वलारिवान मेडल राउंड में न पहुंच सकीं.