टोक्यो:लंदन ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट और 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन एमसी मैरी कोम ने रविवार को टोक्यो ओलंपिक फ्लाईवेट कटेगरी में पहली बाधा आसानी से पार कर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.
Tokyo Olympics 2020, Day 3: मैरी कॉम ने एक तरफा मुकाबले में जीत हासिल कर राउंड ऑफ 16 में बनाई जगह - बॉक्सिंग न्यूज
मैरी कॉम ने अपने पहले मुकबाले में डॉमिनिकन रिपब्लिक की खिलाड़ी मिग्वेलिना गार्सिया हर्नांडेज़ को 3 राउंड तक चले मुकाबले में 4-1 से हराया दिया है.
Tokyo olympics 2020, Day 3: boxing - mary kom - Fly weight round of 32
छह बार की विश्व चैम्पियन मैरी कोम ने कोकुजिकाम एरिना में राउंड ऑफ 32 मुकाबले में डोमिनिकन गणराज्य की मिग्वेलिना गार्सिया हर्नांडेज़ को 4-1 से हराया.
मैरी कोम को मुक्केबाजी में भारत के लिए पदक का बड़ा दावेदार माना जा रहा है. मैरी ओलंपिक मुक्केबाजी में पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला मुक्केबाज हैं.
Last Updated : Jul 25, 2021, 2:54 PM IST