दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Tokyo Olympics 2020, Day 2: शूटिंग में भारत का दबदबा, सौरभ ने किया मेडल राउंड में प्रवेश, अभिषेक वर्मा बाहर - सौरभ चौधरी

भारत की ओर से पहले सौरभ चौधरी ने शुरुआत करते हुए टॉप 15 में अपने आप को बनाए रखा जिसके बाद उन्होंने सबको पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया.

Tokyo Olympics 2020, Day 2: Shooting - india 10 m air pistol update, saurabh chaudhary and Abhishek verma
Tokyo Olympics 2020, Day 2: Shooting - india 10 m air pistol update, saurabh chaudhary and Abhishek verma

By

Published : Jul 24, 2021, 10:58 AM IST

टोक्यो:भारतीय शूटिंग ने टोक्यो ओलंपिक में आज अपने अभियान की शुरुआत की जो इच्छा अनुसार नहीं थी लेकिन दूसरी मुकाबले में पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल में आश्चर्यजनक प्रदशर्न कर मेडल राउंड में जगह बनाई.

दरअसल, पुरुषों की ओर से ये कारमाना कर दिखाया सौरभ चौधरी ने, उन्होंने 600 में से 586 प्वाइंट्स लेकर पहला स्थान हासिल किया.

भारत की ओर से पहले सौरभ चौधरी ने शुरुआत करते हुए टॉप 25 में अपने आप को बनाए रखा जिसके बाद उन्होंने सबको पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया वहीं दूसरे खिलाड़ी अभिषेक वर्मा बीच में टॉप 8 का हिस्सा बन गए थे लेकिन वो अपने प्रदर्शन को जारी न रख सके. उन्होंने 575 प्वाइंट्स के 17वां स्थान हासिल किया.

ये भी पढ़ें- Tokyo Olympics 2020, Day 2: मनिका और शरत को मिली करारी हार, मेडल का सपना टूटा

शूटिंग में मेडल राउंड के लिए सिर्फ टॉप 8 खिलाड़ियों को ही चुना जाता है.

भारतीय शूटिंग अभियान की शुरुआत आज महिला 10 मीटर एयर राइफल से हुई थी जिसमें इलावेनिल और अपूर्वी दोनों ही मेडल राउंड में जगह बनाने में नाकामयाब रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details