दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टोक्यो ओलंपिक: स्कीट शूटिंग में क्वालीफाइंग के पहले दिन अंगद 11वें और मेराज 25वें स्थान पर - टोक्यो ओलंपिक

टोक्यो ओलंपिक में क्वालीफाइंग के पहले दिन मेंस स्कीट शूटिंग स्पर्धा में भारतीय निशानेबाज अंगद वीर सिंह बैजवा 10वें और मेराज अहमद खान ने 25वां स्थान हासिल किया.

Tokyo Olympics 2020  Men Skeet Shooting  Angad Bajwa  Mairaj Khan
अंगद 11वें और मेराज 25वें स्थान पर रहे

By

Published : Jul 25, 2021, 5:11 PM IST

टोक्यो:टोक्यो ओलंपिक में क्वालीफाइंग के पहले दिन मेंस स्कीट शूटिंग स्पर्धा में भारतीय निशानेबाज अंगद वीर सिंह बैजवा 10वें और मेराज अहमद खान ने 25वां स्थान हासिल किया.

टोक्यो के असाका शूटिंग रेज में शॉटगन रेंज स्पर्धा में Mairaj Khan ने अच्छी शुरुआत की और पहले दौर में सभी 25 टार्गेट्सहिट किए. जबकि Angad Bajwa 24 हिट के साथ 22वें स्थान पर रहे.

यह भी पढ़ें:ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय हॉकी टीम को 7-1 से हराया

दूसरे दौर में, स्टेशन 4 पर Mairaj Khan एक टार्गेट को हिट करने से चूक गए और सिर्फ 24 टारगेट को ही निशाना बना पाए. दूसरी तरफ Angad Bajwa ने सभी टारगेट को हिट कर दिया.

वहीं तीसरे दौर में अनुभवी Mairaj Khan तीन टारगेट से चूक गए और सिर्फ 22 को ही निशाना बना पाए. जबकि Angad Bajwa 24 टार्गेट को निशाना बनाया और स्टेशन 5 में भी सिर्फ एक से चूक गए.

यह भी पढ़ें:पुरुषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक में स्वीमर श्रीहरि नटराज 5वें स्थान पर

Angad Bajwa अब 73 के कुल स्कोर के साथ आठवें स्थान पर हैं और Mairaj Khan, 71 के कुल स्कोर के साथ 25 वें स्थान पर हैं. यूएसए के Vincent Hancock ने तीनों राउंड में बेहतरीन प्रदर्शन किया और स्कोरबोर्ड पर 75 अंकों के साथ राज कर रहे हैं. क्वालीफाइंग में शीर्ष छह निशानेबाज फाइनल में जाते हैं.

क्वालीफाइंग के शेष दो राउंड और पुरुषों की स्कीट शूटिंग प्रतियोगिता का फाइनल सोमवार को होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details