टोक्यो:Tokyo Olympics 2020 का चौथा दिन भारत के लिए निराशाजनक रहा. भारत के खाते में एक भी मेडल नहीं आ पाया. तलवारबाजी और तीरंदाजी में शुरू में जीत मिली थी. तलवारबाजी में भारत की भवानी देवी ने ट्यूनिशिया की नादिया बेन अजीजी को हराया. हालांकि, वह अगला मुकाबला हार गईं और उनके अभियान का अंत हो गया.
वहीं, तीरंदाजी में भारतीय पुरुष टीम ने कजाखिस्तान को 6-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में एंट्री की, जहां उसका मुकाबला दक्षिण कोरिया से हुआ. कोरियाई टीम ने ये मुकाबला 6-0 से जीत लिया और भारत की पुरुष टीम के सफर का अंत किया.
यह भी पढ़ें:टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत का पांचवें दिन का कार्यक्रम
टोक्यो ओलंपिक के पांचवें दिन भारतीय निशानेबाज मिश्रित टीम स्पर्धाओं में अपने पुराने और शानदार फॉर्म में उतरना चाहेंगे. ऐसे में यदि वे अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन करते हैं तो भारत मीराबाई चानू के रजत के बाद टोक्यो 2020 में अपना दूसरा पदक जीत सकता है. निशानेबाजों के अलावा भारतीय पुरुष हॉकी टीम, पैडलर शरथ कमल और पुरुष युगल शटलर सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी पर नजर रहेगी.
भारतीय पुरुष टीम- हॉकी
रविवार को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 7-1 से शिकस्त के बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम मंगलवार को स्पेन के खिलाफ ओलंपिक में अपने अभियान की समानता बहाल करने के लिए अपने प्रदर्शन में संशोधन करना चाहेगी.
यह भी पढ़ें:भारतीय महिला हॉकी टीम लगातार दूसरा मैच हारी, जर्मनी ने 2-0 से दी मात
भारत अब तक न्यूजीलैंड के खिलाफ एक मैच 3-2 से जीत चुका है और स्पेन और जापान के बाद तीसरे स्थान पर है. अर्जेंटीना और जापान से भिड़ने से पहले स्पेन के खिलाफ जीत भारत के काम आएगी.
शरथ कमल- टेबल टेनिस
चार भारतीय पैडलर्स में अनुभवी शरथ कमल एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अभी भी ओलंपिक खेलों में जीवित हैं. शरथ कमल चीन के वर्ल्ड नंबर- 3 लॉन्ग मा से भिड़ेंगे. विश्व रैंकिंग में 32वें स्थान पर काबिज भारतीय के लिए यह कड़ी परीक्षा होगी.
यह भी पढ़ें:टोक्यो ओलंपिक में नया इतिहास, 13 साल की उम्र में जीता गोल्ड मेडल
ऐसे में यदि वह लंबी बाधा को पार करने में सफल हो जाते हैं, तो शरथ कमल के पास ओलंपिक में क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने वाले पहले भारतीय पैडलर बनने का मौका होगा.
शूटिंग
भारतीय निशानेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन का सिलसिला खेल के सबसे बड़े तमाशे में भारत को नुकसान पहुंचा रहा है. मंगलवार को मिश्रित टीमों पर निगाहें होंगी. साथ ही व्यक्तिगत स्पर्धाओं में मिली हार को भी बराबर करना चाहेंगे.
10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन स्टेज- 2 में, मनु भाकर, सौरभ चौधरी, अश्विनी सिंह देसवाल और अभिषेक वर्मा हाथ मिलाकर मेडल राउंड में पहुंचना सुनिश्चित करेंगे. इसी तरह 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन स्टेज 1 में, इलावेनिल वलारिवन, दिव्यांश सिंह पंवार, अंजुम मौदगिल और दीपक कुमार स्टेज 2 में प्रवेश करेंगे.
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी, चिराग शेट्टी- बैडमिंटन
भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने अपने अभियान की शुरुआत बेहतर तरीके से की, जब उन्होंने चीनी ताइपे की दुनिया की तीसरे नंबर की जोड़ी ली यांग और वांग ची-लिन को 21-16, 16-21, 27-25 से हराया.
यह भी पढ़ें:टोक्यो ओलंपिक 2020: वेटलिफ्टिंग में भारत की 'चांदी' कराकर मीराबाई चानू ने की वतन वापसी
हालांकि, अपने दूसरे ग्रुप ए मैच में उन्हें विश्व नंबर 1 इंडोनेशियाई जोड़ी मार्कस गिदोन फर्नाल्डी और केविन संजय सुकामुल्जो से सीधे गेम में हार का सामना करना पड़ा. मंगलवार को विश्व की 10वें नंबर की भारतीय जोड़ी सात्विक और चिराग ग्रेट ब्रिटेन के बेन लेन और 18वें स्थान पर काबिज सीन वेंडी को हराकर ओलंपिक में अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहेंगे.