हैदराबाद:टोक्यो ओलिंपिक का तीसरा दिन भारत के लिए खट्टे-मिट्ठे अनुभवों वाला रहा. अब ऐसे में सारी निगाह चौथे दिन के खेल पर टिक गई है. चौथे दिन भारत के कुछ खिलाड़ी मेडल की तरफ बढ़ते दिखेंगे. वहीं कई पहली बार टोक्यो ओलिंपिक के मंच पर उतरेंगे.
बता दें, पहली बार उतरने वाले खिलाड़ियों में से एक भवानी देवी भी होंगी, जो महिलाओं के फेंसिंग इवेंट यानी तलवारबाजी में भारत का प्रतिनिधित्व करती दिखेंगी. इसके अलावा भारत हॉकी, बॉक्सिंग, शूटिंग, तैराकी, टेबल टेनिस, तीरंदाजी जैसे खेलों में अपनी दावेदारी पेश करेगा.
यह भी पढ़ें:टोक्यो ओलंपिक: रोवर्स अर्जुन और अरविंद ने किया उम्दा प्रदर्शन, सेमीफाइनल में पहुंचे
हालांकि, मैरी कॉम, मनिका बत्रा, रोवर्स अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह की सेमीफाइनल में क्वालीफाई करना रविवार को भारत के लिए थोड़ी अच्छी खबर है. नीचे कुछ एथलीटों के नाम दिए जा रहे हैं, जिनसे टोक्यो ओलंपिक में 26 जुलाई को पदक की उम्मीद रहेगी.
बैडमिंटन- सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी
वर्ल्ड नंबर 3 चीनी ताइपे की जोड़ी ली यांग और वांग ची-लिन के खिलाफ रोमांचक जीत के बाद, सात्विक और चिराग सोमवार को एक और कड़ी चुनौती पेश करेंगे. क्योंकि वे विश्व नंबर 1 पुरुष युगल जोड़ी मार्कस फर्नाल्डी गिदोन और केविन संजय सुकामुल्जो से भिड़ेंगे.
ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि विश्व की 10वें नंबर की भारतीय जोड़ी शनिवार की शानदार जीत के बाद इंडोनेशियाई चुनौती से कैसे निपटती है.
अपने पहले आउटिंग में, सात्विक और चिराग ने तीसरे गेम में छठे मैच प्वाइंट में अपना पहला मैच हासिल किया. उनके पिछले पांच प्रयासों को चीनी ताइपे की जोड़ी ने रद्द कर दिया था.
टेबल टेनिस- सुतीर्थ मुखर्जी
ओलंपिक में पदार्पण करने वाली इस खिलाड़ी ने सात मैचों की रोमांचक प्रतियोगिता में स्वीडन की विश्व की 80 नंबर की लिंडा बर्गस्ट्रॉम के खिलाफ अपना पहला मैच जीत लिया है. विश्व में 98वें नंबर की सुतीर्थ दूसरे दौर में पुर्तगाल के चीन में जन्मे पैडलर फू यू के खिलाफ एक और चुनौती के लिए तैयार होंगी, जो वर्तमान में 55वें स्थान पर हैं. अपने ओलंपिक सफर में शानदार प्रदर्शन के बाद सोमवार को उनसे उम्मीदें रहेगी.