दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टोक्यो ओलंपिक: तैराक श्रीहरि नटराज सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम - Tokyo Olympics 2020

युवा भारतीय तैराक श्रीहरि नटराज रविवार को चल रहे टोक्यो ओलंपिक में पुरुषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहे.

Swimmer Srihari Nataraja  स्वीमर श्रीहरि नटराज  टोक्यो ओलंपिक 2020  Tokyo Olympics 2020  बैकस्ट्रोक सेमीफाइनल
युवा भारतीय तैराक श्रीहरि नटराज

By

Published : Jul 25, 2021, 4:44 PM IST

Updated : Jul 25, 2021, 5:52 PM IST

टोक्यो:युवा भारतीय तैराक श्रीहरि नटराज रविवार को चल रहे टोक्यो ओलंपिक में पुरुषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहे. श्रीहरि ने पुरुषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक हीट 3 में 54.31 सेकेंड का समय दर्ज किया.

युवा तैराक हीट 3 में पांचवें स्थान पर रहा, लेकिन कुल मिलाकर 27वें स्थान पर रहा. तैराक माना पटेल भी रविवार को 100 मीटर बैकस्ट्रोक सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहीं. युवा भारतीय तैराक ने हीट 1 में 1:05:20 सेकेंड का समय लिया.

यह भी पढ़ें:टोक्यो ओलंपिक: स्कीट शूटिंग में क्वालीफाइंग के पहले दिन अंगद 11वें और मेराज 25वें स्थान पर

जिम्बाब्वे की डोनाटा कटाई ने 1:02.73 सेकेंड का समय निकाला और महिलाओं की 100 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा में पहले स्थान पर रही.

इस महीने की शुरुआत में, माना पटेल सार्वभौमिकता कोटा के माध्यम से टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला तैराक बनीं.

Last Updated : Jul 25, 2021, 5:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details