टोक्यो:युवा भारतीय तैराक श्रीहरि नटराज रविवार को चल रहे टोक्यो ओलंपिक में पुरुषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहे. श्रीहरि ने पुरुषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक हीट 3 में 54.31 सेकेंड का समय दर्ज किया.
युवा तैराक हीट 3 में पांचवें स्थान पर रहा, लेकिन कुल मिलाकर 27वें स्थान पर रहा. तैराक माना पटेल भी रविवार को 100 मीटर बैकस्ट्रोक सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहीं. युवा भारतीय तैराक ने हीट 1 में 1:05:20 सेकेंड का समय लिया.