दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टोक्यो ओलंपिक 2020: वेटलिफ्टिंग में भारत की 'चांदी' कराकर मीराबाई चानू ने की वतन वापसी - मीराबाई चानू

टोक्यो ओलिंपिक में एक बेटी ने देश को पहला पदक दिलाया है. वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल हासिल कर एक उम्मीद भरी शुरुआत की है. मीराबाई ने 49 किलोग्राम भार में कुल 202 किलोग्राम भार उठाकर यह पदक जीता है.

Silver medalist Mirabai Chanu  Mirabai Chanu came to India  टोक्यो ओलंपिक 2020  मीराबाई चानू  वेटलिफ्टिंग
टोक्यो ओलंपिक 2020

By

Published : Jul 26, 2021, 5:09 PM IST

टोक्यो:भारोत्तोलक मीराबाई चानू टोक्यो ओलिंपिक में रजत पदक जीतकर सोमवार को लौट आईं. दिल्ली पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर उनका अनिवार्य आरटी-पीसीआर टेस्ट हुआ. मीराबाई चानू ने शनिवार को टोक्यो ओलिंपिक में महिलाओं के 49 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीतकर भारत को पहला पदक दिलाया.

भारत रवाना होने से पहले उन्होंने ट्वीट करके कहा,'घर के लिए रवाना, टोक्यो 2020 को मेरे जीवन के यादगार पलों के लिए धन्यवाद.'

प्रतियोगिता में अपने चार सफल प्रयासों के दौरान चानू ने कुल 202 किग्रा (स्नैच में 87 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 115 किग्रा) का वजन उठाया था. चीन की झीहुई होउ ने कुल 210 किग्रा का वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता और एक नया ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया.

यह भी पढ़ें:Tokyo Olympics 2020: मीराबाई चानू का रजत पदक गोल्ड में हो सकता है तब्दील!

जबकि इंडोनेशिया की विंडी केंटिका आइसा ने कुल 194 किग्रा उठाकर कांस्य पदक अपने नाम किया.

इस ऐतिहासिक रजत पदक के साथ, चानू ओलिंपिक पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय भारोत्तोलक बन गई हैं. इससे पहेल कर्णम मल्लेश्वरी ने 2000 सिडनी खेलों में 69 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता था.

बॉक्सर मैरी कोम ने ट्वीट करके रविवार को चानू को मौजूदा टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने पर बधाई दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details