टोक्यो:टोक्यो ओलंपिक का आज 9वां दिन है. भारत की कमलप्रीत कौर ने डिस्कस थ्रो में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने फाइनल में प्रवेश कर लिया है. कमलप्रीत भारत को मेडल दिलाने के बेहद करीब हैं. वहीं, तीरंदाजी में मेडल जीतने का सपना टूट गया है. तीरंदाज अतनु दास प्री-क्वार्टर फाइनल का मैच हारकर बाहर हो गए हैं.
सिंधु का पहला गेम:
पीवी सिंधु ने आक्रामक शुरुआत की और कुछ ही देर में 7-4 की बढ़त बना ली थी. नेट शॉट और स्मैश का सिंधु ने जबरदस्त इस्तेमाल किया और बढ़त 11-7 तक पहुंचा दी. हालांकि, ताई ने जोरदार वापसी की और स्कोर 13-13 पर बराबर ला दिया. यहां से दोनों स्टार शटलर एक-एक पॉइंट के लिए जूझती नजर आईं. 16-16, 17-17 और 18-18 तक मुकाबला बराबरी पर रहा. यहीं यिंग ने लगातार 3 पॉइंट लेते हुए गेम 21-18 से अपने नाम कर लिया.
यह भी पढ़ें:Tokyo Olympics: देश को बॉक्सिंग में एक और झटका, रानी का सफर खत्म
सिंधु का दूसरा गेम:
गेम की शुरुआत कांटे की रही. दोनों खिलाड़ी एक-एक पॉइंट के लिए जूझती दिखीं. हालांकि, सिंधु ने दिशाहीन शॉट खेले, जिसका फायादा ताई को हुआ. उसने 4-4 के स्कोर के बाद जो पॉइंट्स लेने शुरू किए तो सिंधु पर दबाव बढ़ता चला गया. मैच जब खत्म हुआ तो चीनी ताइपे शटलर 21-12 से गेम अपने नाम कर लिया.