दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

झटके पे झटका! PV सिंधु की सेमीफाइनल में हार, मेडल जीतने का है एक और मौका - Women Singles Badminton Semi-final Match

रियो ओलिंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट और स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को टोक्यो ओलंपिक के महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की ताई जू यिंग से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही पीवी सिंधु और 130 करोड़ भारतीयों की गोल्डन उम्मीदों ने दम दोड़ दिया. ताई ने यह मुकाबला सीधे गेम में 21-18 और 21-12 से अपने नाम करते हुए फाइनल में जगह बना ली. हालांकि, अभी भी उनकी ब्रॉन्ज मेडल जीतने की उम्मीद बाकी है. उनका ब्रॉन्ज मेडल के लिए मुकाबला चीन की ही बिंग जिआओ से होगा.

PV Sindhu  PV Sindhu vs Tai Tzu-Ying  Tokyo Olympics 2020  टोक्यो ओलंपिक  पीवी सिंधू  Women Singles Badminton Semi-final Match  PV Sindhu Semi-final Match
पीवी सिंधू का सेमीफाइनल मैच

By

Published : Jul 31, 2021, 4:42 PM IST

Updated : Jul 31, 2021, 5:23 PM IST

टोक्यो:टोक्यो ओलंपिक का आज 9वां दिन है. भारत की कमलप्रीत कौर ने डिस्कस थ्रो में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने फाइनल में प्रवेश कर लिया है. कमलप्रीत भारत को मेडल दिलाने के बेहद करीब हैं. वहीं, तीरंदाजी में मेडल जीतने का सपना टूट गया है. तीरंदाज अतनु दास प्री-क्वार्टर फाइनल का मैच हारकर बाहर हो गए हैं.

सिंधु का पहला गेम:

पीवी सिंधु ने आक्रामक शुरुआत की और कुछ ही देर में 7-4 की बढ़त बना ली थी. नेट शॉट और स्मैश का सिंधु ने जबरदस्त इस्तेमाल किया और बढ़त 11-7 तक पहुंचा दी. हालांकि, ताई ने जोरदार वापसी की और स्कोर 13-13 पर बराबर ला दिया. यहां से दोनों स्टार शटलर एक-एक पॉइंट के लिए जूझती नजर आईं. 16-16, 17-17 और 18-18 तक मुकाबला बराबरी पर रहा. यहीं यिंग ने लगातार 3 पॉइंट लेते हुए गेम 21-18 से अपने नाम कर लिया.

यह भी पढ़ें:Tokyo Olympics: देश को बॉक्सिंग में एक और झटका, रानी का सफर खत्म

सिंधु का दूसरा गेम:

गेम की शुरुआत कांटे की रही. दोनों खिलाड़ी एक-एक पॉइंट के लिए जूझती दिखीं. हालांकि, सिंधु ने दिशाहीन शॉट खेले, जिसका फायादा ताई को हुआ. उसने 4-4 के स्कोर के बाद जो पॉइंट्स लेने शुरू किए तो सिंधु पर दबाव बढ़ता चला गया. मैच जब खत्म हुआ तो चीनी ताइपे शटलर 21-12 से गेम अपने नाम कर लिया.

सेमीफाइनल का सफर

चीनी ताइपे की दूसरी वरीय ताई जु यिंग से ने दूसरे क्वॉर्टर फाइनल में थाइलैंड की रतचानोक इंतानोन को 14-21, 21-18, 21-18 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. दूसरी ओर, पीवी सिंधु ने जापान की अकाने यामागुची को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था.

यह भी पढ़ें:ऐन मौके पर ओलंपिक में जगह बनाने वाली गोल्फर दीक्षा हुईं टोक्यो रवाना

हेड-टू-हेड

इससे पहले यिंग का सिंधु के खिलाफ जीत का रेकॉर्ड 13-7 था. सिंधु पिछले तीन मुकाबलों में ताई जु से हारी थीं, लेकिन वह महत्वपूर्ण टूर्नामेंट जैसे 2016 रियो ओलिंपिक, 2019 विश्व चैम्पियनशिप और 2018 विश्व टूर फाइनल्स में ताईवानी शटलर को पराजित करने में सफल रही थीं.

रियो ओलिंपिक में भी हुई थी भिड़ंत

इन दोनों शटलरों का आमना-सामना रियो ओलिंपिक के महिला एकल के राउंड-16 मुकाबले में हुआ था. यहां सिंधु ने सीधे गेम में ताई को 21-13 और 21-15 से हराया था. बता दें, सिंधु अब कांस्य पदक के लिए मैच खेलेंगी. वह चीन की HE Bing Jiao का सामना करेंगी

Last Updated : Jul 31, 2021, 5:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details