दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Tokyo Olympics 2020: 'ओलंपिक दल को लौटने पर RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट दिखाने की जरूरत नहीं'

भारत सरकार ने रविवार को कहा, टोक्यो ओलंपिक से लौट रहे खिलाड़ियों, अधिकारियों और मीडिया को जापान की राजधानी से रवाना होने से पहले कोरोना आरटी-पीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट दिखाने की जरूरत नहीं होगी.

Olympic contingent  RT-PCR reports  Tokyo Olympics  टोक्यो ओलंपिक  आरटी-पीसीआर टेस्ट  कोरोना जांच  RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट  Tokyo Olympics 2020  ओलंपिक दल
Tokyo Olympics 2020

By

Published : Jul 25, 2021, 10:32 PM IST

नई दिल्ली:भारत सरकार ने रविवार को कहा कि टोक्यो ओलंपिक से लौट रहे खिलाड़ियों, अधिकारियों और मीडिया को जापान की राजधानी से रवाना होने से पहले कोरोना आरटी-पीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट दिखाने की जरूरत नहीं होगी.

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल द्वारा एक आधिकारिक पत्र में इस फैसले की सूचना दी गई. इससे पहले भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने सरकार से अनुरोध किया था कि ओलंपिक दल का टीकाकरण हो चुका है और टोक्यो में नियमित तौर पर कोरोना टेस्ट हो रहे थे तो उन्हें स्वदेश लौटने पर आरटी-पीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट दिखाने से छूट दी जाए.

यह भी पढ़ें:Tokyo Olympics Day 4: ओलंपिक के चौथे दिन इन भारतीय खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने हालांकि कहा, केवल उन व्यक्तियों को ही फ्लाइट पर चढ़ने की अनुमति दी जाएगी जो भारत के लिए रवाना होने से पूर्व लार की जांच में निगेटिव आएंगे. इसके अलावा टोक्यो से लौटने वाले सभी लोगों का भारत पहुंचने पर दोबारा परीक्षण किया जाएगा.

खेल मंत्रालय को भेजे गए इस पत्र में लिखा गया, फ्लाइट में केवल उन्हीं व्यक्तियों को चढ़ने की अनुमति दी जाएगी, जिन्हें बीमारी के कोई लक्षण नहीं होंगे.

इसके अनुसार, दल का हालांकि लौटने पर दोबारा परीक्षण किया जाएगा और उन्हें नमूना देने के बाद इसी शर्त पर हवाई अड्डे से निकलने की अनुमति दी जाएगी कि उन्हें 14 दिन के लिए अपने स्वास्थ्य पर स्वयं निगरानी रखनी होगी.

यह भी पढ़ें:Tokyo Olympics Day 4: भारतीय खिलाड़ी कब और कितने बजे चुनौती पेश करेंगे, देखें पूरा शेड्यूल

इससे पहले बत्रा ने खेल सचिव रवि मित्तल को लिखे पत्र में कहा, विदेश से आने पर भारत में प्रवेश से पहले वैध आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट दिखाना जरूरी है. जापान से आने वाले लोगों पर भी यह लागू होता है. मैं अनुरोध करता हूं कि टोक्यो से लौट रहे खिलाड़ियों, अधिकारियों, आईओए प्रतिनिधियों, एनएसएफ अधिकारियों और मीडिया को इससे छूट दी जाए.

टोक्यो ओलंपिक प्रोटोकॉल के तहत खिलाड़ियों का रोज एंटीजन टेस्ट होता था और पॉजिटिव आने पर आरटी-पीसीआर टेस्ट होता था. खिलाड़ियों को अपनी स्पर्धा पूरी होने के 48 घंटे के भीतर ही टोक्यो छोड़ना भी है.

बत्रा ने सरकार से अनुरोध किया है कि वे जापानी सरकार से भारतीय दल को कोरोना जांच के बिना रवानगी की अनुमति देने के लिए कहे.

यह भी पढ़ें:हमें जर्मनी के खिलाफ अपना कौशल वापस प्राप्त करने की जरूरत: रानी

रजत पदक विजेता मीराबाई चानू समेत भारोत्तोलन दल सोमवार को रवाना होगा. बत्रा ने बताया, जापान से एयर इंडिया, विस्तारा, आल निप्पोन एयरलाइंस और जापान एयरलाइंस की उड़ानें आएंगी. उन्होंने इन एयरलाइंस से भी भारतीय दल को बिना आरटी-पीसीआर रिपोर्ट के यात्रा करने की अनुमति देने का अनुरोध किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details