नई दिल्ली:भारत सरकार ने रविवार को कहा कि टोक्यो ओलंपिक से लौट रहे खिलाड़ियों, अधिकारियों और मीडिया को जापान की राजधानी से रवाना होने से पहले कोरोना आरटी-पीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट दिखाने की जरूरत नहीं होगी.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल द्वारा एक आधिकारिक पत्र में इस फैसले की सूचना दी गई. इससे पहले भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने सरकार से अनुरोध किया था कि ओलंपिक दल का टीकाकरण हो चुका है और टोक्यो में नियमित तौर पर कोरोना टेस्ट हो रहे थे तो उन्हें स्वदेश लौटने पर आरटी-पीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट दिखाने से छूट दी जाए.
यह भी पढ़ें:Tokyo Olympics Day 4: ओलंपिक के चौथे दिन इन भारतीय खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने हालांकि कहा, केवल उन व्यक्तियों को ही फ्लाइट पर चढ़ने की अनुमति दी जाएगी जो भारत के लिए रवाना होने से पूर्व लार की जांच में निगेटिव आएंगे. इसके अलावा टोक्यो से लौटने वाले सभी लोगों का भारत पहुंचने पर दोबारा परीक्षण किया जाएगा.
खेल मंत्रालय को भेजे गए इस पत्र में लिखा गया, फ्लाइट में केवल उन्हीं व्यक्तियों को चढ़ने की अनुमति दी जाएगी, जिन्हें बीमारी के कोई लक्षण नहीं होंगे.
इसके अनुसार, दल का हालांकि लौटने पर दोबारा परीक्षण किया जाएगा और उन्हें नमूना देने के बाद इसी शर्त पर हवाई अड्डे से निकलने की अनुमति दी जाएगी कि उन्हें 14 दिन के लिए अपने स्वास्थ्य पर स्वयं निगरानी रखनी होगी.