दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Press Conference में गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा बोले- 90 मीटर भाला फेंकना मेरा सपना - Sport News

टोक्यो ओलंपिक 2020 में भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने आज यानी मंगलवार को प्रेस कॉन्फेंस किए. उन्होंने कहा, वापस आकर गोल्ड मेडल जीतने के महत्व का पता चल रहा है. अब लक्ष्य 90 मीटर भाला फेंकने का है.

Neeraj Chopra press conference  Neeraj Chopra  स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा  Gold Medalist Neeraj Chopra  javelin throw  Sport News  खेल समाचार
नीरज चोपड़ा

By

Published : Aug 10, 2021, 12:22 PM IST

हैदराबाद:टोक्यो ओलंपिक 2020 में भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा प्रेस कॉन्फ्रेंस किए. उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था. वह भारत के पहले एथलीट हैं, जिन्होंने ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है.

गोल्डन ब्वॉय यानी नीरज चोपड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ओलंपिक में हमारी मेहनत रंग लाई. देश आकर गोल्ड मेडल जीतने का बड़ा एहसास हुआ. देश का अगर प्रधानमंत्री आपको सपोर्ट कर रहा है तो यह बड़ी बात है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने मुझसे भी बात की. उन्होंने हमें जब फोन किया तो अच्छा लगा. देश का पीएम खिलाड़ियों से बात करे ये बहुत बड़ी बात है. उनका अगला टारगेट विश्व चैंपियनशिप है.

यह भी पढ़ें:Etv Bharat पर बजरंग पूनिया से खास बातचीत, कहा- ब्रॉन्ज को गोल्ड में बदलूंगा, इस बार न जीत पाने का मलाल

वहीं बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने खड़े होकर पार्टी सांसदों से ताली बजवाई. उन्होंने पार्टी सांसदों से कहा, हर स्तर पर खेल को बढ़ावा दिया जाए. क्रिकेट की तरह दूसरे खेलों में जुनून हो.

यह भी पढ़ें:तस्वीरों में...टोक्यो से लौटे भारतीय एथलीटों का कुछ यूं हुआ स्वागत

नीरज ने कहा, उनका इरादा 90 मीटर भाला फेंकने का है और वह 90 मीटर भाला फेंकेंगे. पहले भारत के एथलीट ओलंपिक में इस स्पर्धा में भाग लेने जाते थे और उनका यही मानना होता था कि वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे. लेकिन मैं भाला फेंक स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीत कर काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details