हैदराबाद:टोक्यो ओलंपिक 2020 में भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा प्रेस कॉन्फ्रेंस किए. उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था. वह भारत के पहले एथलीट हैं, जिन्होंने ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है.
गोल्डन ब्वॉय यानी नीरज चोपड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ओलंपिक में हमारी मेहनत रंग लाई. देश आकर गोल्ड मेडल जीतने का बड़ा एहसास हुआ. देश का अगर प्रधानमंत्री आपको सपोर्ट कर रहा है तो यह बड़ी बात है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने मुझसे भी बात की. उन्होंने हमें जब फोन किया तो अच्छा लगा. देश का पीएम खिलाड़ियों से बात करे ये बहुत बड़ी बात है. उनका अगला टारगेट विश्व चैंपियनशिप है.