दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Twitter पर वैश्विक स्तर पर तीसरे सबसे चर्चित एथलीट रहे नीरज

टोक्यो ओलंपिक 2020 खेल में स्वर्ण पदक जीतने वाले भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा वैश्विक स्तर पर तीसरे सबसे चर्चित और भारत में हॉकी की टीम ट्विटर पर सबसे ज्यादा चर्चा में रही.

athlete globally on Twitter  Neeraj Chopra  सबसे चर्चित एथलीट रहे नीरज चोपड़ा  नीरज चोपड़ा  ट्वीट पर चर्चित रहे नीरज चोपड़ा  टोक्यो ओलंपिक 2020
सबसे चर्चित एथलीट रहे नीरज

By

Published : Aug 10, 2021, 6:54 PM IST

नई दिल्ली:टोक्यो ओलंपिक खेल में स्वर्ण पदक जीतने वाले भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा वैश्विक स्तर पर तीसरे सबसे चर्चित और भारत में हॉकी की टीम ट्विटर पर सबसे ज्यादा चर्चा में रही. साल 2016 रियो ओलंपिक की तुलना में इसमें 134 फीसदी का उछाल देखने को मिला. नीरज की सफलता के बाद ओलंपिक के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जश्न मनाने के वीडियो को भारत में सर्वाधिक बार देखा गया.

23 साल के चोपड़ा द्वारा स्वर्ण पदक जीतने के बाद देश के लोगों के समर्थन के लिए आभार व्यक्त करने वाला ट्वीट भी भारत में ओलंपिक वातार्लापों में सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला और री-ट्वीट किया गया ट्वीट था.

यह भी पढ़ें:नीरज चोपड़ा कोचिंग विवाद: नाइक ने AFI प्रमुख सुमरिवाला के बयान का खंडन किया

भारत में ट्विटर पर हॉकी के बारे में सबसे ज्यादा चर्चा की गई. हॉकी के अलावा अन्य जिन खेलों की चर्चा में वृद्धि दर्ज की गई, उनमें भाला फेंक (प्लस 5631 प्रतिशत) और गोल्फ (प्लस 703 प्रतिशत) हैं. गोल्फ में अदिति अशोक पहली भारतीय महिला गोल्फर थीं जिन्होंने ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व किया था.

तलवारी में भवानी देवी के कारण 1086 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई. नीरज जहां भारत में सबसे ज्यादा चर्चित एथलीट रहे तो वहीं मीराबाई चानू दूसरे, पीवी सिंधु तीसरे, लवलीना बोरगोहेन चौथे, बजरंग पूनिया पांचवें और रानी रामपाल छठी सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली खिलाड़ी रहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details