हैदराबाद: टोक्यो ओलंपिक का छठवां दिन भारत के लिए अच्छा रहा. बैडमिंटन, तीरंदाजी और बॉक्सिंग से देश के लिए अच्छी खबर है. तीरंदाजी और बॉक्सिंग में भारत मेडल जीतने के करीब पहुंच चुका है.
बता दें, तीरंदाज दीपिका कुमारी और बॉक्सर पूजा रानी अंतिम 8 में प्रवेश कर चुकी हैं. वहीं, बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने हांगकांग की चीयूंग नगन को हरा दिया है. वह नॉकआउट स्टेज में पहुंच गई हैं. भारत के खाते में अब तक एक मेडल है. मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीता है.
यह भी पढ़ें:ओलंपिक गेम्स में इजरायल के खिलाड़ी के साथ ये 'खेला' क्यों हुआ ?
अभी भारत को बैडमिंटन, बॉक्सिंग, हॉकी और शूटिंग जैसे खेलों से अभी भी आस है. ऐसे में दीपिका और सिंधू पर काफी दारोमदार है जो अभी तक अपेक्षाओं पर खरी उतरीं हैं. सिंधु और दीपिका के अलावा भारत को महिला खिलाड़ियों में बॉक्सिंग से एमसी मैरी कॉम और शूटिंग में मनु भाकर से भी उम्मीदें हैं.
यह भी पढ़ें:Tokyo Olympics 2020 Day 7: सातवें दिन ऐसा है भारत का शेड्यूल, जानिए कब और कितने बजे से होंगे मुकाबले
हालांकि, मेडल तालिका में भारत के स्थान की बात करें तो अभी तक सिर्फ एकमात्र मेडल जीतने वाला भारत आज और 2 स्थान नीचे गिर गया. अब वह 43वें स्थान पर खिसक गया.
देखें पदक तालिका, किस नंबर पर कौन सा देश