दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Mariyappan wins Silver : पुरुषों की ऊंची कूद में भारत को रजत, पीएम ने दी बधाई - Mariyappan tokyo paralympics

टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में भारतीय एथलीट मरियप्पन थंगावेलु ने रजत पदक जीता (Mariyappan wins Silver) है. मरियप्पन पुरुषों की ऊंची कूद की फाइनल स्पर्धा में दूसरे स्थान पर रहे. इसी के साथ टोक्यो पैरालंपिक में भारत 5 सिल्वर मेडल जीत चुका है.

Mariyappan wins Silver
Mariyappan wins Silver

By

Published : Aug 31, 2021, 5:44 PM IST

Updated : Aug 31, 2021, 7:31 PM IST

नई दिल्ली : ऊंची कूद एथलीट मरियप्पन थंगावेलु (Mariyappan Thangavelu) ने आज टोक्यो पैरालंपिक में सिल्वर मेडल जीता (Tokyo Paralympics Silver Medal). पुरुषों की ऊंची कूद स्पर्धा टी-63 के फाइनल में मरियप्पन ने रजत पदक जीता. मरियप्पन के सिल्वर जीतने के बाद भारत पदक तालिका में 30वें स्थान पर आ गया है. भारत की झोली में कुल 10 पदक हो गए हैं.

थंगावेलु ने सीजन का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 1.83 मीटर का जंप किया. इस इवेंट का स्वर्ण पदक अमेरिका के सैम ग्रेवे ने जीता. उन्होंने 1.88 मीटर का जंप किया. पीएम मोदी ने मरियप्पन के रजत पदक जीतने पर बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि लगातार ऊंचाई की तरफ बढ़ते हुए !

पीएम मोदी ने लिखा, 'मरियप्पन थंगावेलु निरंतरता और उत्कृष्टता के पर्याय हैं. रजत पदक जीतने पर उन्हें बधाई.' प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत को मरियप्पन की इस उपलब्धि पर गर्व है.

पीएम मोदी ने मरियप्पन के रजत पदक जीतने पर बधाई दी

इससे पहले मरियप्पन के रजत पदक जीतने पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बधाई दी.

पुरुषों की ऊंची कूद फाइनल में मरियप्पन को सिल्वर मेडल, खेल मंत्री ने दी बधाई

ऊंची कूद एथलीट मरियप्पन थंगावेलु ने रियो पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीता था. मरियप्पन को टोक्यो में भारतीय दल के ध्वजावाहक बनने का गौरव भी हासिल हुआ. हालांकि, कोरोना महामारी के कारण उन्हें क्वारंटाइन किया गया था, जिस कारण मरियप्पन ध्वजवाहक नहीं बन सके थे. इस संबंध में भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) ने कहा था, थंगावेलु मरियप्पन आज भारत के उद्घाटन समारोह का हिस्सा नहीं होंगे. उनकी जगह टेक चंद भारतीय दल की तरफ से ध्वजवाहक बने थे.

यह भी पढ़ें-Sharad wins Bronze : टोक्यो पैरालंपिक में पुरुषों की ऊंची कूद में भारत ने जीता कांस्य

बता दें कि भारत ने टोक्यो पैरालम्पिक में अपना सबसे बड़ा दल भेजा है. इसमें 54 एथलीट भाग ले रहे हैं. गौरतलब है कि टोक्यो पैरालम्पिक पांच सितंबर तक चलेगा.

Last Updated : Aug 31, 2021, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details