हैदराबाद:टोक्यो ओलंपिक में 24 जुलाई को वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने भारत को टोक्यो ओलंपिक में पहला पदक दिलाया है. मीराबाई ने 49 किग्रा वर्ग में दूसरा स्थान हासिल किया. मीराबाई ने 202 के कुल वजन के साथ दूसरा स्थान हासिल किया.
स्नैच में मीराबाई ने दूसरे प्रयास में 89 और क्लीन तथा जर्क में दूसरे प्रयास में 115 किलो वजन उठाया. इस स्पर्धा का स्वर्ण चीन की जीहोई होउ ने जीता. इसी के साथ मीराबाई भरोत्तोलन में पदक जीतने वाली भारत की दूसरी महिला बनीं. उनसे पहले 2000 के सिडनी ओलंपिक में कर्णम मल्लेश्वरी ने कांस्य पदक जीता था.
यह भी पढ़ें:टोक्यो ओलंपिक: बॉक्सर विकास कृष्ण 32वें राउंड में जापान के ओकाजावा से हारे
जानिए किन एथलीटों से रहेगी पदक जीतने की उम्मीद
पीवी सिंधु- बैडमिंटन
रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु रविवार को अपने टोक्यो ओलंपिक अभियान की शुरुआत इस्राइल की केसिया पोलिकारपोवा के खिलाफ करेंगी.
सिंधु, जो विश्व चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता भी हैं, इस बार अपने रियो प्रदर्शन को बेहतर बनाने की कोशिश करेंगी. छठीं वरीयता प्राप्त भारतीय शटलर को ग्रुप जे में हांगकांग के चेउंग नगन यी और पोलिकारपोवा के साथ रखा गया है. चेउंग और पोलिकारपोवा की रैंकिंग को देखते हुए पीवी सिंधु ग्रुप में शीर्ष पर पहुंचने और अगले दौर में पहुंचने की प्रबल दावेदार हैं.
मैरी कॉम- बॉक्सिंग
भारतीय बॉक्सिंग मैरी कॉम इस बार टोक्यो में लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहेंगी. छह बार की विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता रविवार सुबह अपने अभियान की शुरुआत डोमिनिकन गणराज्य की मिगुएलिना हर्नान्डेज गार्सिया के खिलाफ करेंगी.
यह ओलंपिक 38 साल की फ्लाईवेट वर्ग की भारतीय मुक्केबाज को स्वर्ण पदक जीतने का आखिरी मौका देता है, यह एकमात्र ऐसा पदक है, जो उनके प्रतिष्ठित करियर से गायब है.
यह भी पढ़ें:टोक्यो ओलंपिक 2020: टीटी में मनिका और सुतीर्था का जबरदस्त प्रदर्शन, महिला सिंगल्स में पहला राउंड जीता