टोक्यो:प्रवीण जाधव टोक्यो ओलंपिक में तीरंदाजी मिक्सड टीम इवेंट में दीपिका कुमारी के जोड़ीदार होंगे. यह इवेंट ओलंपिक में पहली बार होगा और इसकी शुरुआत शनिवार से होगी.
आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, मिक्सड टीम इवेंट में जाधव और दीपिका की जोड़ी भारत का प्रतिनिधित्व करेगी. यह दोनों तीरंदाज इससे पहले कभी इस इवेंट में साथ नहीं रहे हैं. जाधव और दीपिका के संयुक्त स्कोर के बाद भारत 16 टीमों के मिक्सड टीम इवेंट में नौंवें स्थान पर रहेगा.
यह भी पढ़ें:Tokyo Olympics की धमाकेदार शुरुआत, देखें ओपनिंग सेरेमनी की तस्वीरें
दीपिका और जाधव की जोड़ी का सामना राउंड- 16 में चीनी ताइपे की जोड़ी लिन चिया एन और तांग चिह-चुन से शनिवार को होगा. अगर भारतीय जोड़ी जीतने में सफल रही तो उनका सामना क्वार्टर फाइनल में टॉप सीड दक्षिण कोरियाई जोड़ी आन सान और किम जे दिओक से होगा.
मिक्सड टीम इवेंट में जाधव के शामिल होने का मतलब अतानु दास और दीपिका की जोड़ी का टूटना है. दापिका और अतानु ने पिछले साल जून में शादी की थी. पति और पत्नी की जोड़ी विश्व स्तर पर काफी सफल रही है. दोनों ने जुलाई में विश्व कप स्टेज थ्री में स्वर्ण पदक जीता था.
यह भी पढ़ें:Tokyo Olympics Day 2: भारत के लिए दूसरा दिन होगा खास, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
अतानु के शुक्रवार को रैंकिंग राउंड में निराशाजनक प्रदर्शन करने के कारण मिक्सड जोड़ी में बदलाव हुआ है.