नई दिल्ली:जम्मू-कश्मीर के अल्पाइन स्कीयर आरिफ मोहम्मद खान ने बीजिंग में होने वाले 2022 शीतकालीन ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
उत्तरी कश्मीर के रहने वाले खान ने दुबई में ओलंपिक क्वालीफायर अल्पाइन स्कीइंग स्पर्धा में शीतकालीन खेलों का टिकट बुक किया था. वो इससे पहले विश्व चैंपियनशिप सहित कई अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता ने एक ट्वीट में कहा, "आरिफ खान ने स्की और स्नो बोर्ड में बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया."