टोक्यो :भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी और गोल्ड मेडलिस्ट कृष्णा नागर ने कहा कि वह पैरालंपिक खेलों में भाग लेकर पहले ही बहुत खुश थे. गोल्ड पदक जीतना उनके लिए किसी सपने से कम नहीं है.
नागर ने हांगकांग के चू मैन काई को पुरुषों की एकल एसएच 6 क्लास के तीन गेम तक चले रोमांचक फाइनल में शिकस्त दी. नागर को छोटे कद का विकार है. जयपुर के नागर ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 21-17 16-21 21-17 से हराया. इस तरह वह बैडमिंटन में स्वर्ण पदक जीतने की सूची में हमवतन प्रमोद भगत के साथ शामिल हो गए.
इस 22 साल के खिलाड़ी ने कहा ओलंपिक या पैरालंपिक में पदक बहुत बड़ी चीज है. हमने वादा किया था कि हम पांच-छह पदक जीतेंगे और हमने चार पदक जीते हैं. एक या दो प्रदर्शन थोड़ा ऊपर और नीचे रहा लेकिन हम आने वाले प्रतियोगिताओं में उस मोर्चे पर सुधार करेंगे.