हैदराबाद: टोक्यो ओलंपिक 2020 का सातवां दिन भारतीय एथलीट्स के लिए अच्छा रहा. पीवी सिंधु ने डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को 21-15, 21-11 से हराकर क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई.
भारतीय हॉकी टीम ने अर्जेंटीना को 3-1 से हराकर टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. भारतीय तीरंदाज अतनु दास ने दो बार के ओलंपिक चैंपियन जिन्ह्येक ओह को हराते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.
यह भी पढ़ें:Tokyo Olympics: आइए नजर डालते हैं 7वें दिन भारत के प्रदर्शन पर
वहीं सतीश कुमार ने जमैका के रिकार्डो ब्राउन को 4-1 से हराते क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. साल 2016 रियो ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट इनग्रिट वैलेंसिया ने मैरी कॉम को प्री-क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में हराया. टोक्यो ओलंपिक के आठवें दिन आर्चरी, एथलेटिक्स, शूटिंग आदि के रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे.
यह भी पढ़ें:टोक्यो ओलंपिक 2020: Hockey, बैडमिंटन और Archery में भारत की जीत, बॉक्सिंग में मैरीकॉम की हार
भारत का 30 जुलाई का पूरा शेड्यूल
ओलंपिक में भारत का शुक्रवार यानी 30 जुलाई का कार्यक्रम इस प्रकार है...
- तीरंदाजी (सुबह 6 बजे से)
दीपिका कुमारी बनाम सेनिया पेरोवा (रूसी ओलंपिक समिति), महिला व्यक्तिगत क्वार्टर फाइनल मैच
- एथलेटिक्स (सुबह 6 बजकर 17 मिनट से)
अविनाश साबले, पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज, पहला राउंड हीट 2,
एम पी जाबीर, पुरूषों की 400 मीटर बाधा दौड़, पहला राउंड हीट 5, सुबह 8 बजकर 45 मिनट से
दुती चंद, महिलाओं की 100 मीटर, पहला राउंड हीट, सुबह 8 बजकर 45 मिनट से
मिश्रित चार गुणा 400 मीटर रिले दौड़, पहला राउंड हीट 2, दोपहर 4 बजकर मिनट 42 से
- बैडमिंटन (दोपहर 1 बजकर 15 मिनट से)