हैदराबाद:भारत की ओर से दिन की शुरुआत महिला हॉकी टीम ने की. रानी रामपाल की कप्तानी वाली भारतीय टीम को ग्रेट ब्रिटेन ने 4-1 से हराकर उसकी पहली जीत के इरादों पर पानी फेर दिया. हालांकि, शटलर पीवी सिंधू ने अपना दूसरा मैच जीतकर नॉकआउट में प्रवेश कर लिया है.
तीरंदाज दीपिका कुमारी और बॉक्सर पूजा रानी अंतिम 8 में प्रवेश कर चुकी हैं. वहीं, बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने हांगकांग की चीयूंग नगन को हरा दिया है. वह नॉकआउट स्टेज में पहुंच गई हैं. भारत के खाते में अब तक एक मेडल है. मीराबाई चनू ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीता है.
टोक्यो ओलंपिक के पांचवें दिन भारत की ओर से पीवी सिंधू, पूजा रानी और दीपिका कुमारी ने अपने-अपने मुकाबले जीते और भारत के लिए पदक की उम्मीद बनाए रखी. बॉक्सर पूजा रानी क्वॉर्टरफाइनल में पहुंच गई हैं.
यह भी पढ़ें:देश की इन बेटियों से जगी ओलंपिक में पदक की उम्मीद, जब टूटकर भी नहीं बिखरी थी बॉक्सर रानी
शटलर पीवी सिंधू और आर्चर दीपिका कुमारी प्री क्वॉर्टर में कदम रख चुकी हैं. अब 29 जुलाई यानी टोक्यो ओलंपिक 2020 के छठे दिन भारत की ओर से मैदान पर मनु भाकर, मैरी कॉम, पीवी सिंधू आदि पर नजरें होंगी.
यह भी पढ़ें:भारत 2 और मेडल जीतने के करीब, दीपिका और रानी का शानदार प्रदर्शन