हैदराबाद:टोक्यो ओलंपिक का 9वां दिन भारत के लिए कुछ खास नहीं रहा. बॉक्सिंग और बैडमिंटन में निराशा मिली है. स्टार शटलर पीवी सिंधु फाइनल की रेस से बाहर हो गई हैं. हालांकि, सिंधु के पास मेडल जीतने का एक और मौका है.
बता दें, वह रविवार को कांस्य पदक के लिए मैच खेलेंगी. वहीं, बॉक्सिंग में पूजा रानी क्वार्टर फाइनल का मुकाबला हारकर बाहर हो गई हैं. तीरंदाजी में भी मेडल जीतने का सपना टूट गया है. डिस्कस थ्रो से भारत के लिए अच्छी खबर है. कमलप्रीत कौर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है.
यह भी पढ़ें:पिता के अरमानों को पंख...वंदना ने ऐसा कारनामा किया, जो भारतीय विमेन्स हॉकी की हिस्ट्री में कभी नहीं हुआ
टोक्यो ओलंपिक अब अपने आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ चला है. खेलों के महाकुंभ में 1 हफ्ते का वक्त बचा है. भारत के खिलाड़ियों की दावेदारी भी धीरे-धीरे खत्म हो रही है. लेकिन अभी भी कुछ खेलों से उम्मीद बंधी है और इनमें सबसे बड़ी उम्मीद मेंस हॉकी से है.
इसके अलावा एथलेटिक्स (Athletics) और बॉक्सिंग (Boxing) में भी भारत एक्शन में दिखेगा. 1 अगस्त को निगाह महिला बैडमिंटन पर भी होती, लेकिन पीवी सिंधु की हार के बाद अब न तो हिंदुस्तान की निगाह बैडमिंटन कोर्ट की ओर जाएगी और न ही अब इस खेल में मेडल की कोई उम्मीद बाकी रह गई.
यह भी पढ़ें:झटके पे झटका! PV सिंधु की सेमीफाइनल में हार, मेडल जीतने का है एक और मौका
भारत के नजरिए से सुपर संडे का सबसे बड़ा मैच मेंस हॉकी का क्वार्टर फाइनल होगा. भारतीय हॉकी टीम इस मुकाबले के जरिए 41 साल बाद सेमीफाइनल का टिकट कटाती दिख सकती है.
क्वार्टर फाइनल में भारत का मुकाबला ग्रेट ब्रिटेन से है, जो अपने ग्रुप में तीसरे नंबर पर रहा था. जबकि भारतीय टीम ने अपने ग्रुप स्टेज का अंक दूसरे पायदान के साथ किया था.