भुवनेश्वर:टोक्यो ओलंपिक 2020 में उम्दा प्रदर्शन करने के बाद भारतीय महिला और पुरुष हॉकी टीमें मंगलवार को यहां पहुंच गईं. बीजू पटनायक इंटरनेशनल एयरपोर्ट में उतरने पर टीम का ढोल, सांस्कृतिक डांस और चियर्स के साथ स्वागत किया गया. एयरपोर्ट से इन खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा के बीच होटल ले जाया गया.
राज्य के खेल मंत्री तुषारकांति बेहेरा ने ट्वीट कर कहा, स्वागत टीम इंडिया. टोक्यो में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय हॉकी टीमों को भुवनेश्वर में सम्मान समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है, जिसका आयोजन ओडिशा सरकार करेगी.
हॉकी टीमों के ओडिशा पहुंचने पर उनका स्वागत करने के लिए सैंड कलाकार सुर्दशन पटनायक ने पुरी बीच पर एक सैंड आर्ट बनाया.